महिला क्रिकेट: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की ड्रीम इलेवन और प्रीव्यू
क्या है खबर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा।
यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी मैदान पर सीरीज का अंतिम मुकाबला भी खेला जाएगा।
इंग्लैंड टीम ने पहला मैच 38 रन से अपने पक्ष में किया था और टीम 1-0 की बढ़त के साथ आगे है।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
भारत
भारतीय टीम को ऊपर उठाना होगा अपने खेल का स्तर
भारतीय टीम का पहले मैच में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में टीम के सुधार करने की जरूरत है।
शफाली वर्मा (52 रन) को छोड़कर सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे। गेंदबाजी में रेणुका सिंह (3 विकेट) को छोड़कर सभी को जमकर मार पड़ी थी।
संभावित एकादश: स्मृति मंधाना, शफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, पूजा वस्त्रकर, रेणुका सिंह, साइका इशाक।
इंग्लैंड
अपने प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेगी इंग्लिश टीम
इंग्लैंड टीम ने अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप ही सीरीज का दमदार आगाज किया। टीम का बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों काफी मजबूत है। ऐसे में टीम अपना प्रदर्शन बरकरार रखना चाहेगी।
वैसे वर्तमान इंग्लैंड टीम के अधिकांश खिलाड़ी विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में खेलती हैं जिसके अनुभव का उन्हें फायदा मिल रहा है।
संभावित एकादश: डेनिएल व्हायट, सोफिया डंकले, एलिस कैप्सी, नेट साइवर ब्रंट, हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), फ्रेया केम्प, सोफी एक्लेस्टोन, सारा ग्लेन, लॉरेन बेल, माहिका गौर।
हेड-टू-हेड
भारत-इंग्लैंड महिला टी-20 मैचों के आंकड़े
भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच अब तक अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 28 बार आमना-सामना हुआ है।
भारतीय टीम केवल 7 मैचों में जीत कर पाई है। दूसरी ओर इंग्लैंड ने 21 मैच जीतकर बड़ी बढ़त बना रखी है।
इंग्लैंड के खिलाफ इस प्रारूप में भारत का उच्चतम स्कोर 198 रन का है और न्यूनतम स्कोर 112 रन का है।
भारतीय टीम को सीरीज में बने रहने के लिए दूसरे मैच को हर हाल में जीतना ही होगा।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
भारत-इंग्लैंड की ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन हाल के दिनों में शानदार रहा है।
स्मृति मंधाना ने पिछले 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 279 रन बनाए हैं। व्हायट ने पिछले 10 मैच में 326 रन बनाए हैं।
रेणुका ने पिछले 4 मैचों में 9 विकेट लिए हैं। सोफी एक्लेस्टोन ने पिछले 7 मैचों में 13 विकेट लिए हैं।
इस प्रदर्शन को देखते हुए इन खिलाड़ियों से अगले मैच में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: एजी जोंस।
बल्लेबाज: हीथर नाइ, शफाली वर्मा (उपकप्तान), स्मृति मंधाना और डेनिएल व्हायट (कप्तान)।
ऑलराउंडर्स: नेट साइवर ब्रंट और दीप्ति शर्मा।
गेंदबाज: रेणुका सिंह, श्रेयंका पाटिल, सोफी एक्लेस्टोन और सारा ग्लेन।
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला यह मैच 9 दिसंबर (शनिवार) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क, डीडी स्पोर्ट्स और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।