इकलौता टेस्ट: भारत के नाम रहा दूसरा दिन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल की मजबूत बढ़त
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेले जा रहे इकलौते टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। पहली पारी में भारत का स्कोर 376 रन हो गया है और उसने 157 रन की बढ़त ले ली है। कंगारू टीम से एश्ले गार्डनर ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। स्टम्प्स के समय दीप्ति शर्मा (69*) और पूजा वस्त्राकर (33*) क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 102 रन की साझेदारी हो गई है।
भारतीय बल्लेबाजों ने ऐसे बनाए रन
दूसरे दिन सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए शफाली वर्मा के साथ 102 गेंद में 90 रन जोड़े। शफाली 59 गेंद में 40 रन बनाने के बाद आउट हो गई। इसके बाद मंधाना ने स्नेह राणा के साथ 111 गेंद में 50 रन जोड़े। मंधाना 74 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स (73) और ऋचा घोष (52) ने 187 गेंद में 113 रन जोड़े। इससे ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को विकेट लेने में काफी परेशानी हुई।
मंधाना ने टेस्ट क्रिकेट में लगाया तीसरा अर्धशतक
मंधाना ने 106 गेंद का सामना करते हुए 74 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 12 चौके लगाए। उनकी स्ट्राइक रेट 69.81 की रही। उन्होंने अब तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 10 पारियों में 49 की औसत से 441 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 127 रन रहा है। मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टेस्ट में 115.50 की औसत से 231 रन बनाए हैं।
ऋचा घोष ने अपने पहले टेस्ट में ही जड़ा अर्धशतक
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओर से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाली विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा ने मैच के दूसरे दिन शानदार अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने 7 चौकों की मदद से 104 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली। इस दौरान भारतीय बल्लेबाज की स्ट्राइक रेट 50 की रही। घोष डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक लगाने वाली 14वीं भारतीय महिला क्रिकेटर हैं। किम गार्थ ने उन्हें कैच आउट कराकर पवेलियन की राह दिखाई।
जेमिमा ने भी जड़ा अर्धशतक
जेमिमा ने दूसरे दिन अपनी पारी में 121 गेंदों का सामना करते हुए 60.33 की स्ट्राइक रेट से 73 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 9 चौके भी जड़े। भारतीय टीम की इस बल्लेबाज ने लगातार दूसरे टेस्ट में अर्धशतक जड़ा है। इससे पहले उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ अर्धशतक लगाया था। यह उनका डेब्यू टेस्ट था। वह डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक जड़ने वाली 12वीं भारतीय महिला खिलाड़ी बनी थी।
ऐसा था पहले दिन का खेल
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 219 रन बनाए थे। पूजा ने सर्वाधिक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए थे। पहले सत्र के समापन तक मेहमान टीम का स्कोर 104/4 हो गया था। ताहलिया मैक्ग्राथ (50) और बेथ मूनी (40) ने पारी तो संभाला, लेकिन दोनों बड़ी पारी नहीं खेल पाईं। ऑस्ट्रेलिया ने नियमित अंतराल पर अपने विकेट गंवाए और पूरी टीम 77.4 ओवर में सिमट गई। स्नेह को मैच में 3 विकेट मिले थे।