महिला क्रिकेट: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीसरा वनडे हारी भारतीय टीम, बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को 190 रन से हार मिली है।
3 मैचों की वनडे सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से कब्जा जमा लिया है। भारतीय टीम एक भी वनडे मैच अपने नाम नहीं कर पाई। पहले वनडे में टीम को 6 विकेट से और दूसरे मैच में 3 रन से हार मिली थी।
आखिरी मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डाल लेते हैं।
लेखा जोखा
मैच में क्या हुआ?
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका फैसला सही साबित हुआ और पहले विकेट के लिए फोएबे लिचफील्ड और एलिसा हीली ने 189 रन जोड़े।
लिचफील्ड ने 119 और हीली ने 82 रन की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 338 रन का स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 148 रन बना पाई। ऑस्ट्रेलिया के लिए जॉर्जिया वेयरहैम ने 3 विकेट लिए। मेगन शुट्ट, अलाना किंग और एनाबेल सदरलैंड ने 2-2 विकेट झटके।
रिकॉर्ड्स
ऑस्ट्रेलिया की पारी में बने ये रिकॉर्ड्स
338 रन भारतीय महिला टीम के खिलाफ किसी भी टीम के द्वारा वनडे में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।
ऑस्ट्रेलिया ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है। उन्होंने इससे पहले साल 2018 में भारतीय टीम के खिलाफ 332 रन बनाए थे।
लिचफील्ड और हिली ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर भारत के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ी साझेदारी (189 रन) की है। पिछला रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की लिजेल ली और लौरा वोल्वार्ड्ट (169 रन) के नाम था।
विकेट
दीप्ति शर्मा ने वनडे क्रिकेट में पूरे किए 100 विकेट
भारतीय टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने वनडे क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह यह कारनामा करने वाली सिर्फ चौथी भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।
उन्होंने नूशिन अल खादीर (100 विकेट) की बराबरी की है।
वनडे में उनसे ज्यादा विकेट केवल झूलन गोस्वामी (155) और नीतू डेविड (141) ने लिए हैं। दीप्ति ने राजेश्वरी गायकवाड़ को पीछे छोड़ दिया है, जिनके वनडे में 99 विकेट हैं। मैच में दीप्ति ने 53 रन देकर 1 विकेट लिए।
शतक
लिचफील्ड ने वनडे करियर का दूसरा शतक जड़ा
ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज लिचफील्ड ने मैच में कमाल की पारी खेली। उन्होंने 125 गेंद का सामना करते हुए 119 रन बनाए। उनके बल्ले से 16 चौके और 1 छक्का निकला।
उन्होंने 95.20 की स्ट्राइक रेट से मैच में बल्लेबाजी की।
यह उनके वनडे करियर का दूसरा शतक रहा। उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 14 वनडे मैच खेले हैं। इसकी 13 पारियों में 60.40 की औसत से 604 रन बनाए हैं।
अर्धशतक
हीली ने वनडे करियर का 16वां अर्धशतक जड़ा
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज हीली ने मैच में 85 गेंद का सामना किया और 82 रन बनाए। उनके बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 96.47 की रही। पूजा वस्त्राकर ने उन्हें आउट किया।
यह उनके वनडे करियर का 16वां अर्धशतक रहा।
उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान घर से बाहर 1,000 वनडे रन भी पूरे कर लिए। उन्होंने 35 वनडे मुकाबलों में 38.55 की औसत से यह कारनामा किया है।