
भारतीय महिला टीम ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को हराया, फिलहाल सीरीज में हासिल की बराबरी
क्या है खबर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम को 102 रन से हराते हुए 3 मैचों की सीरीज में फिलहाल 1-1 से बराबरी की। पहले खेलते हुए भारत ने स्मृति मंधाना के शतक (117) की मदद से सभी विकेट खोकर 292 रन बनाए। जवाब में मेहमान टीम 40.5 ओवर में 190 रन पर ही सिमट गई। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती भारतीय टीम
प्रतिका रावल (25) के विकेट के बाद मंधाना ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए शतक लगाया। उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने 40 रन और रिचा घोष ने 29 रन बनाते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया से डार्सी ब्राउन ने 3 विकेट लिए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 12 रन के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खोए। इसके भी कंगारू टीम ने निरंतर विकेट गंवाए। ऑस्ट्रेलिया से एनाबेल सदरलैंड ने सर्वाधिक 45 रन बनाए।
शतक
मंधाना ने लगाया अपना 12वां शतक
मंधाना ने एशले गार्डनर के दूसरे ओवर में ही छक्का लगाते हुए अच्छी फॉर्म के संकेत दिए। उन्होंने मुल्लांपुर में बल्लेबाजी के लिए मददगार नजर आ रही पिच पर कुछ आकर्षक शॉट लगाए और 45 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। पहले विकेट के लिए रावल (25) के साथ 70 रन की साझेदारी करने वाली मंधाना ने 77 गेंदों में अपनी पारी को शतक में तब्दील किया। अच्छी बल्लेबाजी कर रही मंधाना 91 गेंदों में 117 रन बनाकर आउट हुई।
जानकारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा शतक
मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 मैच खेले हैं, जिसमें 43.94 की औसत और 99.74 की स्ट्राइक रेट से 791 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 3 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं।
रिकॉर्ड्स
मंधाना ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
मंधाना अब वनडे में संयुक्त रूप से तीसरे सर्वाधिक शतक वाली बल्लेबाज बनी हैं। ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग ने वनडे करियर में सर्वाधिक 15 शतक लगाए थे। न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स 13 शतक लगाकर दूसरे पायदान पर मौजूद हैं। मंधाना ने इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट की बराबरी की है, जिन्होंने भी 12 ही शतक लगाए हैं। मंधाना का यह गेंदों के लिहाज से दूसरा सबसे तेज शतक है। उन्होंने सिर्फ 70 गेंदों में आयरलैंड के खिलाफ (2025) शतक जड़ा था।
जानकारी
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया दूसरा सर्वोच्च स्कोर
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा सर्वाधिक स्कोर (292/10) बनाने वाली टीम है। बता दें कि कंगारू टीम के विरुद्ध सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम दर्ज है। विश्व कप 2022 में इंग्लिश टीम ने 298/8 का स्कोर बनाया था।
भारत
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दी उनकी सबसे बड़ी शिकस्त
क्रिकबज के अनुसार, भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की 102 रनों की हार, अब वनडे में उनकी सबसे बड़ी शिकस्त (रनों के हिसाब से) है। इसके साथ ही भारत पहला ऐसा देश बना है, जिसने ऑस्ट्रेलिया को 100 से अधिक रनों के अंतर से हराया है। बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी हार 1973 में एजबेस्टन वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ (92 रन से) आई थी।