LOADING...
स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में 77 गेंदों में जड़ा शतक, बनाए रिकॉर्ड्स
मंधाना ने लगाया शतक (तस्वीर: एक्स/@BCCIWomen)

स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में 77 गेंदों में जड़ा शतक, बनाए रिकॉर्ड्स

Sep 17, 2025
04:37 pm

क्या है खबर?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में अपना शानदार फॉर्म जारी रखा। उन्होंने दूसरे वनडे मैच में शतक (117) लगाया। यह उनके वनडे करियर का कुल 12वां और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा शतक साबित हुआ। इस बीच उन्होंने पहले विकेट के लिए प्रतिका रावल के साथ अच्छी साझेदारी भी की। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

पारी 

शानदार रही मंधाना की पारी 

मंधाना ने एशले गार्डनर के दूसरे ओवर में ही छक्का लगाते हुए अच्छी फॉर्म के संकेत दिए। उन्होंने मुल्लांपुर में बल्लेबाजी के लिए मददगार नजर आ रही पिच पर कुछ आकर्षक शॉट लगाए और 45 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। पहले विकेट के लिए रावल (25) के साथ 70 रन की साझेदारी करने वाली मंधाना ने 77 गेंदों में अपनी पारी को शतक में तब्दील किया। अच्छी बल्लेबाजी कर रही मंधाना 91 गेंदों में 117 रन बनाकर आउट हुई।

शतक 

मंधाना ने लगाया अपना दूसरा सबसे तेज शतक 

मंधाना का यह गेंदों के लिहाज से दूसरा सबसे तेज शतक है। बता दें कि वह भारतीय महिला खिलाड़ियों में सबसे तेज वनडे शतक लगा चुकी हैं। उन्होंने सिर्फ 70 गेंदों में आयरलैंड के खिलाफ राजकोट वनडे (2025) में शतक जड़ा था। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर इस सूची में मंधाना के बाद मौजूद है। बता दें कि हरमनप्रीत ने 82 गेंदों में इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल शतक लगाया था।

वनडे करियर 

बेमिसाल रहा है मंधाना का वनडे करियर 

मंधाना ने 107 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें लगभग 47 की औसत से 4,700 से अधिक रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 12 शतक के अलावा 32 अर्धशतक भी निकले हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 136 रन है। वह भारतीय महिला खिलाड़ियों में वनडे प्रारूप में दूसरी सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज है। उनसे आगे इस मामले में सिर्फ मिताली राज (7,805) है।

जानकारी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा शतक 

मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 मैच खेले हैं, जिसमें 43.94 की औसत और 99.74 की स्ट्राइक रेट से 791 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 3 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं।

मंधाना 

मंधाना ने बनाए ये रिकॉर्ड्स 

मंधाना इससे पहले श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध भी 3-3 वनडे शतक जड़ चुकी हैं। वह अब वनडे में संयुक्त रूप से तीसरे सर्वाधिक शतक जड़ने वाली बल्लेबाज बनी हैं। ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग ने वनडे करियर में सर्वाधिक 15 शतक लगाए थे। न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स 13 शतक लगाकर दूसरे पायदान पर मौजूद हैं। मंधाना ने इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट की बराबरी की है, जिन्होंने भी 12 ही शतक लगाए हैं।