अंडर 19 महिला विश्व कप: भारतीय टीम ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हो रहे महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप 2023 के अपने सुपर सिक्स के दूसरे मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार जीत दर्ज की।
रविवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने अंडर-19 श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम को सात विकेट से हरा दिया। मौजूदा विश्व कप में भारत की यह पांच मैचों में चौथी जीत है।
आइये मैच के उतार-चढ़ाव पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
भारत ने ऐसे जीता मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर केवल 59 रन ही बना सकी। टीम की ओर से विश्मी गुनारत्ने ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए।
60 रनों का मामूली लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी भारतीय टीम ने 7.2 ओवर में तीन विकेट खोकर ही शानदार जीत हासिल कर ली।
भारत की ओर से सौम्या तिवारी ने सर्वाधिक 28* रन बनाए। श्रीलंका की ओर से सभी तीनों विकेट विदुषिका परेरा ने लिए।
प्रदर्शन
सौम्या ने तूफानी पारी खेलते हुए आसान बनाई जीत
भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और पारी के तीसरे ही ओवर में कप्तान शफाली वर्मा (15) आउट हो गईं। इसके बाद अगले ही ओवर में रिचा घोष (4) भी आउट होकर पवेलियन लौट गईं।
दो विकेट जल्दी गिरने के बाद सौम्या ने मोर्चा संभाला और 15 गेंदों में ही 28 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए जीत को आसान बना दिया।
सौम्या ने 186.67 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए पारी में पांच चौके भी जमाए।
श्रीलंका बल्लेबाजी
श्रीलंका की बेहद खराब बल्लेबाजी
श्रीलंका टीम ने अपनी पारी की पहली ही गेंद पर ओपनर नेथिमी सेनारत्ने (0) का विकेट गंवा दिया था।
इसके बाद भी लगातार विकेट पतन होने से टीम साधारण स्कोर पर ही ढेर हो गई। टीम की आठ बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सकीं।
टीम की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी (15) दूसरे विकेट के लिए विश्मी और देवमी विहंगा (2) के बीच हुई।
विश्मी ने 28 गेंदों में 25 रन बनाते हुए अकेले ही संघर्ष किया।
गेंदबाजी
भारतीय गेंदबाजों का जबरदस्त प्रदर्शन
यह गेंदबाजों का ही कमाल रहा कि भारत आसान जीत दर्ज करने में कामयाब रहा। भारत की ओर से पार्शवी चोपड़ा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट हासिल किए।
उन्होंने चार ओवर में 1.20 की इकॉनमी रेट से केवल पांच रन ही खर्च किए।
इसके अलावा मन्नत कश्यप ने तीन ओवर में 10 रन देते हुए तीन श्रीलंकन बल्लेबाजों को आउट किया। अर्चना देवी और तितास साधु एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहीं।