
महिला टी-20 विश्व कप: भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
महिला टी-20 विश्व कप के नौवें मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की है।
केप टाउन में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए स्टेफनी टेलर की 42 रन की पारी की बदौलत 118/6 का स्कोर बनाया।
जवाब में भारत ने 18.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को 4 के स्कोर पर पहला झटका लग गया। इसके बाद स्टैफनी टेलर (42) और शेमेन कैंपबेल (30) ने दूसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़े।
भारत से दीप्ति शर्मा (3/15) ने अच्छी गेंदबाजी करके विपक्षी टीम को बड़े स्कोर बनाने से रोका।
जवाब में भारत ने 43 के स्कोर तक अपने तीन विकेट खो दिए। इसके बाद ऋचा घोष (44*) और हरमनप्रीत कौर (33) ने उपयोगी साझेदारी करके जीत दिला दी।
कैंपबेल
कैंपबेल ने पूरे किए अपने 1,000 रन
नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आई कैंपबेल ने 36 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 30 रन बनाए। वह दीप्ति की गेंद पर स्मृति मंधाना को कैच दे बैठीं।
इस बीच कैंपबेल ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 1,000 रन भी पूरे कर लिए हैं।
वह इस आंकड़े को छूने वाली वेस्टइंडीज की सिर्फ चौथी महिला बल्लेबाज बन गई है। उनके 117 मैचों में 14.32 की औसत से 1,017 रन हो गए हैं।
दीप्ति
दीप्ति ने पूरे किए 100 विकेट
दीप्ति ने कैंपबेल के रूप में अपना पहला विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने टेलर और अफी फ्लेचर को पवेलियन की राह दिखाई।
उन्होंने अपने चार ओवरों में 15 रन देकर ये सफलताएं हासिल की। अब उनके 89 मैचों में 19.07 की औसत से 100 विकेट हो गए हैं।
इस बीच वह विकेटों के मामले में पूनम यादव (98) को पीछे छोड़कर इस प्रारूप में सर्वाधिक विकेट लेने वाली भारतीय बन गई थी।
सर्वाधिक विकेट
सर्वाधिक विकेट वाली भारतीय गेंदबाज बनी दीप्ति
दीप्ति भारत की ओर से (पुरुष या महिला दोनों से) टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। उनके बाद पूनम हैं, जिन्होंने 72 मैचों में 98 रन विकेट ले रखे हैं।
पुरुषों में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल ने लिए हैं। उन्होंने इस प्रारूप में 75 मैचों में 24.68 की औसत के साथ 91 विकेट लिए हैं। चहल के बाद इस सूची में भुवनेश्वर कुमार (90) हैं।
बल्लेबाजी
ऋचा और हरमनप्रीत ने खेली उम्दा पारी
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत आज अच्छी लय में नजर आई। उन्होंने एक छोर संभाले रखा और जमकर बल्लेबाजी की।
उन्हें दूसरे छोर से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा का अच्छा साथ मिला। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी करके जीत दिला दी।
ऋचा ने 32 गेंदों में पांच चौकों की मदद से नाबाद 44 रन बनाए। इसी तरह हरमनप्रीत ने तीन चौकों की मदद से 42 गेंदों में 33 रन की पारी खेली।