दीप्ति शर्मा टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट लेने वाली पहली भारतीय बनीं, जानिए उनके आंकड़े
महिला टी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले जा रहे मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बन गई हैं। इसके साथ-साथ वह इस आंकड़े को छूने वाली विश्व की नौवीं गेंदबाज बनी हैं। इस बीच उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
दीप्ति ने झटके 3 विकेट
ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने वाली दीप्ति ने शेमेन कैंपबेल के रूप में अपना पहला विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने स्टेफनी टेलर और अफी फ्लेचर को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने अपने चार ओवरों में 15 रन देकर ये सफलताएं हासिल की। अब उनके 89 मैचों में 19.07 की औसत से 100 विकेट हो गए हैं। इस बीच वह विकेटों के मामले में पूनम यादव (98) को पीछे छोड़कर इस प्रारूप में सर्वाधिक विकेट लेने वाली भारतीय बन गई थी।
सर्वाधिक विकेट वाली भारतीय गेंदबाज
दीप्ति भारत की ओर से (पुरुष या महिला दोनों से) टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। उनके बाद पूनम हैं, जिन्होंने 72 मैचों में 98 रन विकेट ले रखे हैं। पुरुषों में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल ने लिए हैं। उन्होंने इस प्रारूप में 75 मैचों में 24.68 की औसत के साथ 91 विकेट लिए हैं। चहल के बाद इस सूची में भुवनेश्वर कुमार (90) हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दीप्ति के कुछ अहम रिकॉर्ड्स
दीप्ति (13 विकेट, महिला एशिया कप, 2022) भारत की ओर से किसी एक टी-20 टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी हैं। वह भारत की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 10 मेडन ओवर फेंकने वाली पहली स्पिनर हैं। उन्होंने बल्ले से अब तक 914 रन बना लिए हैं और फिलहाल भारत की छठवीं सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज भी हैं। भारत से छठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ा स्कोर दीप्ति (53) के ही नाम दर्ज है।
दीप्ति शर्मा को यूपी ने 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा
दीप्ति को विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी में यूपी वारियर्स ने 2.60 करोड़ रुपये की कीमत में अपने साथ जोड़ा है। 25 साल की दीप्ति के पास अनुभव की कोई कमी नहीं है। उन्होंने महिला बिग बैश लीग और इंग्लैंड में होने वाली 'द हंड्रेड' में भी हिस्सा लिया है। 100 गेंदों वाले 'द हंड्रेड' में दीप्ति ने 2021 में 155 गेंदों में 10 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा उन्होंने 68 गेंदों में 77 रन बनाए थे।