Page Loader
महिला एशिया कप: भारत ने श्रीलंका को 41 रनों से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
भारत ने की विजयी शुरुआत (तस्वीर: ट्विटर/@BCCIWomen)

महिला एशिया कप: भारत ने श्रीलंका को 41 रनों से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Oct 01, 2022
04:13 pm

क्या है खबर?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला एशिया कप में विजयी शुरुआत की है। उन्होंने श्रीलंका को पहले मुकाबले में 41 रनों से हराया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने जेमिमा रोड्रिगेज (76) की बदौलत 150/6 का स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करने उतरी श्रीलंका की पारी बुरी तरह लड़खड़ाई और वे 109 के स्कोर पर ही सिमट गईं। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।

लेखा-जोखा

इस तरह भारत ने जीता मुकाबला

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 23 के स्कोर पर ही दो विकेट गंवा दिए थे। हरमनप्रीत कौर (33) और रोड्रिगेज (76) ने 92 रनों की साझेदारी करके भारत को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। ओसादी रणसिंघे ने श्रीलंका के लिए सर्वाधिक तीन विकेट लिए। स्कोर का पीछा करते हुए श्रीलंका ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए और 109 के स्कोर पर ऑल आउट हो गईं। भारत के लिए दयालन हेमलता ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।

जेमिमा रोड्रिगेज

रोड्रिगेज ने खेली अपनी सर्वोच्च टी-20 अंतरराष्ट्रीय पारी

तीसरे ओवर में ही बल्लेबाजी के लिए आने वाली जेमिमा रोड्रिगेज ने शानदार पारी खेली और अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आठवां अर्धशतक लगाया। रोड्रिगेज ने 53 गेंदों में 76 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल रहे। यह इस फॉर्मेट में श्रीलंका के खिलाफ उनका तीसरा अर्धशतक है। रोड्रिगेज के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का यह सबसे बड़ा स्कोर भी हो गया है।

हरमनप्रीत कौर

महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय में छठी सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज बनीं हरमनप्रीत

कप्तान हरमनप्रीत ने मुश्किल परिस्थिति में एक छोर संभालने का काम किया और रोड्रिगेज का अच्छा साथ निभाया। उन्होंने 30 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल रहे। इस फॉर्मेट में उनके नाम 133 मैचों में 2,635 रन हो गए हैं। चार्लोट एडवर्ड्स (2,605) को पीछे छोड़ते हुए वह इस फॉर्मेट में छठी सबसे अधिक रन बनाने वाले महिला बल्लेबाज बन गई हैं।

दीप्ति शर्मा

दीप्ति ने की कसी हुई गेंदबाजी

अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने एक बार फिर कसी हुई गेंदबाजी की और चार ओवर में केवल 15 रन खर्च करते हुए दो विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही दीप्ति के नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 70 मैचों में 70 विकेट हो गए हैं। इस फॉर्मेट में वह भारत के लिए 70 या उससे अधिक विकेट लेने वाली केवल दूसरी गेंदबाज हैं। भारत के लिए पूनम यादव (98) ने सर्वाधिक विकेट लिए हैं।