भारत बनाम बांग्लादेश: भारत ने जीता ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट, बने ये बड़े रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता में खेले गए ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट को भारत ने पारी और 46 रनों के अंतर से जीत लिया।
बांग्लादेश को पहली पारी में 106 रनों पर समेटने के बाद भारत ने अपनी पहली पारी 347 रनों पर घोषित की थी। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में भी बांग्लादेश को 195 रनों पर समेट दिया।
भारत के लिए मैच में नौ विकेट लेने वाले ईशांत शर्मा को 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब मिला।
इतिहास
एक पारी से लगातार चार टेस्ट जीतकर भारत ने रचा इतिहास
टेस्ट क्रिकेट में यह भारत ने लगातार चौथी बार एक पारी से मैच जीता है। भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक पारी से लगातार चार टेस्ट जीतने वाली पहली टीम बनी।
इससे पहले भारत ने बांग्लादेश को इंदौर में पारी और 130 रन, साउथ अफ्रीका को रांची में पारी और 202 रन और साउथ अफ्रीका को ही पुणे में पारी और 137 रन से हराया था।
रिकॉर्ड
दूसरी बार भारत के तेज़ गेंदबाज़ों ने एक टेस्ट में लिए 19 विकेट
इस मैच में ईशांत ने नौ, उमेश ने आठ और शमी ने दो विकेट लिए। इस तरह भारत के तेज़ गेंदबाज़ों ने मैच में कुल 19 विकेट लिए।
टेस्ट क्रिकेट में यह दूसरा मौका है, जब भारत के तेज़ गेंदबाज़ों 19 विकेट लिए हैं। इससे पहले 2018 में ट्रेंट ब्रिज में भारत के तेज़ गेंदबाज़ों ने 19 विकेट लिए थे।
घर में खेलते हुए ऐसा पहली बार हुआ है, जब भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ों ने 19 विकेट लिए है।
टेस्ट जीत
सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने के मामले में विराट कोहली ने एलेन बॉर्डर को पछाड़ा
टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान विराट कोहली की यह 33वीं जीत है। इस तरह कोहली ने टेस्ट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत के मामले में एलेन बॉर्डर (32) को पीछे छोड़ दिया।
विश्व में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तानों की सूची में अब कोहली पांचवें नंबर पर आ गए हैं।
इस सूची में पहले नंबर पर साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (53) हैं। वहीं दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (48) हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह भारत को मिली जीत
पहली पारी में बांग्लादेश को 105 रनों पर समेटने के बाद भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 347 रन बनाकर घोषित की।
भारत के लिए किंग कोहली ने सबसे ज्यादा 136 रन बनाए।
इसके बाद दूसरी पारी में भी बांग्लादेश के बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाज़ों के आगे बेबस नज़र आए और पूरी टीम 195 रनों पर सिमट गई।
बांग्लादेश के लिए मुशफिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए।