वेस्टइंडीज बनाम भारत: पहले टेस्ट मैच में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का विश्लेषण
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच खेले गए पहले टेस्ट को मेहमान टीम ने पारी और 141 रनों से जीत लिया।
वेस्टइंडीज पूरे मैच में संघर्ष करती नजर आई। मैच सिर्फ 3 दिन में खत्म हो गया।
अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने 171 रन की धमाकेदार पारी खेली। रविचंद्रन अश्विन ने दोनों पारियों में 5 विकेट हॉल लिए।
आइए जानते हैं मैच में किन खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा और किसने निराश किया।
मैच
पहले जान लेते हैं मैच में क्या हुआ
अश्विन के 5 विकेट की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 150 रन पर आउट कर दिया।
जवाब में सलामी बल्लेबाज यशस्वी (171) और रोहित शर्मा (103) ने 229 रन की साझेदारी निभाई।
इसके बाद यशस्वी और विराट कोहली (76) ने 110 रन जोड़े और भारत ने 421/5 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। जवाब में वेस्टइंडीज सिर्फ 130 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अश्विन ने दूसरी पारी में 7 विकेट लिए।
सलामी बल्लेबाज
यशस्वी के अंतरराष्ट्रीय करियर की शानदार शुरुआत
घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने के बाद यशस्वी को पहला टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला।
21 वर्षीय खिलाड़ी ने मौके का पूरा फायदा उठाया और 171 रन बनाए। यह घर से बाहर टेस्ट डेब्यू में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है।
ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले यशस्वी का मैच के दौरान अलग ही रूप देखने को मिला। उन्होंने 387 गेंद का सामना किया और 16 चौके और 1 छक्का लगाया।
डेब्यू
डेब्यू टेस्ट में सर्वाधिक गेंदों का किया सामना
यशस्वी ने 387 गेंदों का सामना किया जो डेब्यू मुकाबले में किसी भारतीय द्वारा खेली गई सबसे अधीक गेंदें हैं।
श्रीलंका के ब्रेंडन कुरुप्पु (548) और न्यूजीलैंड के मैथ्यू सिंक्लेयर (447) ही उनसे आगे हैं।
केवल 27 फर्स्ट क्लास पारियों में यह यशस्वी का 10 वां शतक था और उनका औसत 84 का हो गया है।
यशस्वी जिस तरह से वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का सामना कर रहे थे। वह ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी परिस्थितियों में भी सफल हो सकते हैं।
शतक
विदेशी धरती पर रोहित का दूसरा टेस्ट शतक
इस बीच रोहित ने अपना 10वां टेस्ट शतक और विदेशी सरजमीं पर दूसरा टेस्ट शतक लगाया।
विदेशी सरजमीं और तटस्थ जगहों पर रोहित का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उनका औसत क्रमशः 32.93 और 30.50 का है।
उन्होंने घरेलू मैदान पर 66.73 की औसत से रन बनाए हैं। भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इस चक्र में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में वह अपना रिकॉर्ड और बेहतर करना चाहेंगे।
जानकारी
कोहली ने खेली अच्छी पारी
कोहली ने 182 गेंदों में 76 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इस अनुभवी खिलाड़ी ने 81वीं गेंद पर पहली बाउंड्री लगाई और जश्न भी मनाया। हालांकि, वह अपना शतक नहीं पूरा कर पाए। अगले टेस्ट में उनसे बड़े शतक की उम्मीद होगी।
गेंदबाजी
अश्विन ने किया शानदार प्रदर्शन
अश्विन जिन्हें पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ WTC फाइनल के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था। उन्होंने टीम को शानदार जीत दिलाई।
उन्होंने दोनों पारियों में कैरेबियाई बल्लेबाजों को परेशान किया और कुल 12 विकेट लिए।
उनके स्पिन जोड़ीदार रविंद्र जड़ेजा ने मैच में 5 विकेट लिए। अब अश्विन को विदेशी सरजमीं पर मौका ना देने को लेकर भारतीय टीम एक बार जरूर सोचेगी। अश्विन वेस्टइंडीज के खिलाफ बल्लेबाजी भी शानदार करते हैं।
भूलना
वेस्टइंडीज जल्द भूलना चाहेगी ये मुकाबला
वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू कर रहे एलिक अथानाज दोनों पारियों में 47 और 28 रन बनाकर वेस्टइंडीज के शीर्ष स्कोरर रहे।
उन्होंने अपनी ऑफ स्पिन से रोहित को आउट भी किया। इसके अलावा मेजबान टीम को मैच से ज्यादा सकारात्मक नतीजे नहीं मिले।
कोई भी बल्लेबाज 21 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका। भारत की पहली पारी में कुल 9 गेंदबाजों ने गेंदबाजी की और केवल 5 विकेट ही ले पाए।