भारत बनाम वेस्टइंडीज, दूसरा टी-20: टॉस जीतकर वेस्टइंडीज की पहले गेंदबाजी, जानें प्लेइंग इलेवन
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शुरू हो रहा है, जिसमें कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। बता दें भारत ने पहले टी-20 को छह विकेट से जीतकर फिलहाल सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है। ऐसे में तीन मैचों की टी-20 सीरीज का यह मुकाबला महत्वपूर्ण रहने वाला है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और कुछ अन्य जरूरी बातें।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की टीम: ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल। वेस्टइंडीज की टीम: काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, रोस्टन चेज़, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन और शेल्डन कॉटरेल।
भारत का रहा है पलड़ा भारी
दोनों टीमें अब तक 18 मौकों पर एक-दूसरे का सामना कर चुकी हैं। भारत ने 11 मैच जीते हैं जबकि वेस्टइंडीज ने छह मैच अपने नाम किए हैं। इनके अलावा एक मैच का नतीजा नहीं निकला है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली तीन द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में भारत को जीत मिली है। वेस्टइंडीज ने 2017 में आखिरी बार द्विपक्षीय सीरीज में भारत को हराया था। द्विपक्षीय सीरीज में वेस्टइंडीज ने भारत में इकलौता टी-20 जीता है।
रोहित और विराट भी हासिल कर सकते हैं ये उपलब्धि
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक 51.49 की औसत से 3,244 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 94* के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 29 अर्धशतक लगाए हैं। कोहली वर्तमान में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (3,299 रन) को पीछे छोड़ सकते हैं। रोहित शर्मा (3,237) भी रनों के मामले में कोहली और गुप्टिल से आगे निकल सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 559 रन बना लिए हैं और वह कैरेबियाई टीम के खिलाफ खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।