भारत बनाम वेस्टइंडीज़ दूसरा टी-20: सीरीज़ जीतने पर रहेंगी भारत की नज़रें, जानिए संभावित टीमें
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ का दूसरा टी-20 रविवार, 8 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। पहला टी-20 जीतने के बाद अब भारतीय टीम की नज़रें दूसरे टी-20 को जीतकर सीरीज़ अपने नाम करने पर रहेंगी। वहीं वेस्टइंडीज़ हर हाल में सीरीज़ में बने रहने की कोशिश करेगा। पहले टी-20 में दोनों टीमों के प्रदर्शन को देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि इस मैच में भी कांटे की टक्कर हो सकती है।
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच हेड-टू-हेड के आंकड़े
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में वेस्टइंडीज़ के सामने भारतीय टीम हमेशा हावी रही है। इस फॉर्मेट में दोनों टीमें अब तक 15 बार आमने-सामने आईं हैं, जिसमें नौ मैच भारत ने और पांच मैच वेस्टइंडीज़ ने जीते हैं। साथ ही एक मैच का कोई परिणाम नहीं रहा।
बिना बदलाव के उतर सकती है विराट सेना
पहले टी-20 में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम दूसरे टी-20 में बिना किसी बदलाव के वेस्टइंडीज़ का सामना कर सकती है। पहले मैच में ऋषभ पंत ने अपने प्रदर्शन से एक बार फिर ज़रूर निराश किया, लेकिन टीम प्रबंधन इस सीरीज़ में पंत पर अपना भरोसा कायम रख सकता है। एक बार फिर भारत पांच बल्लेबाज़, दो ऑलराउंडर और चार गेंदबाज़ के साथ उतर सकता है। हालांकि, एक बार फिर सभी की नज़रें पंत के प्रदर्शन पर रहेंगी।
दो बदलाव कर सकती है वेस्टइंडीज़ की टीम
विकेटकीपर बल्लेबाज़ निकोलस पूरन का बैन खत्म हो गया है। ऐसे में दूसरे टी-20 में दिनेश रामदीन की जगह पूरन की वापसी हो सकती है। पूरन पर बॉल टेंपरिंग के चलते चार टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों का बैन लगा था। इसके साथ ही पहले टी-20 में वेस्टइंडीज़ के लिए टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा (60) रन लुटाने वाले केसरिक विलियम्स की जगह कीमो पॉल को मौका मिल सकता है। पॉल के पास भारतीय पिचों का अच्छा अनुभव भी हैं।
भारत बनाम वेस्टइंडीज़: संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, वाशिंग्टन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक चहर और भुवनेश्वर कुमार। वेस्टइंडीज़ की संभावित प्लेइंग इलेवन- एविन लुईस, लेंडल सिमंस, ब्रेंडन किंग, शिमरन हेटमायर, निकोलस पूरन, कीरन पोलार्ड, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, खारी पियरे, हेडन वाल्श शेल्डन कॉटरेल शेल्डन कॉटरेल।
भारत बनाम वेस्टइंडीज: Dream 11 and TV Info
बल्लेबाज: रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, एविन लुईस (उप-कप्तान), शिमरन हेटमायर और ब्रेंडन किंग। विकेटकीपर: ऋषभ पंत। ऑलराउंडर: जेसन होल्डर। गेंदबाज: दीपक चहर, शेल्डन कोट्रेल और युजवेंद्र चहल। भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरा टी-20 रविवार शाम 07:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।