
भारत बनाम वेस्टइंडीज: पहले टेस्ट मुकाबले का प्रीव्यू और जरुरी आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच सीरीज का पहला टेस्ट 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। शुभमन गिल की कप्तानी में मेजबान टीम पहला मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने का प्रयास करेगी। दूसरी तरफ रोस्टन चेज की कप्तानी में कैरेबियाई टीम अच्छा प्रदर्शन करके विपक्षी टीम को चौंकाना चाहेगी। इस मैच का प्रीव्यू और अन्य अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
अब तक 100 टेस्ट में आपस में भिड़ी हैं दोनों
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 100 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम को 23 मुकाबलों में जीत मिली है। वेस्टइंडीज ने 30 मैच अपने नाम किए हैं। दोनों टीमों के बीच 47 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। भारतीय सरजमीं पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 47 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं। 13 मैच भारतीय टीम ने जीते हैं और 14 में उसे हार मिली है। 20 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।
भारत
इस संयोजन के साथ उतर सकती है भारतीय टीम
भारतीय कप्तान गिल ने संकेत दिए हैं कि भारतीय टीम एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ पहले टेस्ट में उतर सकती है। ऐसी स्थिति में जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, और मोहम्मद सिराज एक साथ नजर आ सकते हैं। भारत की संभावित एकादश: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, और मोहम्मद सिराज।
वेस्टइंडीज
ऐसी हो सकती है वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीज के प्रमुख तेज गेंदबाज शमर जोसेफ और अलजारी जोसेफ इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में जेडन सील्स के कंधो पर तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी। 23 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज जेडिया ब्लेड्स अहमदाबाद में अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। वेस्टइंडीज की संभावित एकादश: एलिक अथानाज़े, टेगनारिन चंद्रपॉल, केवलन एंडरसन, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेज (कप्तान), शाई होप (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वार्रिकन, जेडिया ब्लेड्स, खैरी पियरे, और जेडन सील्स।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
गिल इस साल टेस्ट में कमाल कर रहे हैं। उन्होंने 6 टेस्ट की 12 पारियों में 65.58 की औसत के साथ सर्वाधिक 787 रन बनाए हैं। उन्होंने इस बीच 4 शतक भी लगाए हैं। जायसवाल का घरेलू टेस्ट मैचों में औसत 60.61 का है। उन्होंने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू में 171 रनों की शानदार पारी खेली थी। सील्स इस साल 22.43 की औसत से 16 टेस्ट विकेट लेकर शानदार फॉर्म में हैं।
जानकारी
कब और कहां देखें मैच?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। इस मुकाबले को भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियोहॉटस्टार ऐप के जरिए देखा जा सकता है।