भारत बनाम श्रीलंका: दूसरे टी-20 का मैच प्रीव्यू, ड्रीम 11 और महत्वपूर्ण आंकड़े
क्या है खबर?
लखनऊ में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है। सीरीज का दूसरा टी-20 मैच 26 फरवरी को धर्मशाला में खेला जाएगा।
भारतीय टीम दूसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी। दूसरी तरफ श्रीलंका अपने प्रदर्शन में सुधार करके सीरीज में बराबरी का प्रयास करना चाहेगी।
इस मैच के ड्रीम-11 और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
श्रीलंका
ऐसी हो सकती है श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका को पहले टी-20 में 62 रनों से करारी शिकस्त मिली है। श्रीलंका के बल्लेबाजों ने निराश किया है तो दूसरी तरफ गेंदबाजों ने भी खराब प्रदर्शन किया है। अर्धशतक लगाकर संघर्ष करने वाले चरित असलंका के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज प्रभावित नहीं कर सका है। मेहमान टीम चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही है और सीमित विकल्पों के बीच बिना बदलाव के उतर सकती है।
संभावित एकादश: निसानका, मिशारा, असलंका, चांदीमल, लियानागे, शनाका (कप्तान), करुणारत्ने, वेंडरसे, जयविक्रमा, चमीरा और कुमारा।
भारतीय टीम
ऐसी हो सकती है भारतीय टीम
पहले टी-20 में भारत से ईशान किशन, श्रेयस अय्यर और रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है। दूसरी तरफ गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल ने उम्दा खेल दिखाया है।
अपना टी-20 डेब्यू कर रहे दीपक हूडा और लम्बे समय के बाद वापसी कर रहे संजू सैमसन को बल्लेबाजी में मौका नहीं मिल सका। जीतकर आई भारतीय टीम बिना बदलाव के उतर सकती है।
संभावित एकादश: रोहित, ईशान, श्रेयस, संजू, हूडा, जडेजा, वेंकटेश, हर्षल, भुवनेश्वर, बुमराह और चहल।
रिकार्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
श्रेयस अय्यर के अब 34 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 662 रन हो गए हैं। वह रनों के मामले में ऋषभ पंत (683) से आगे निकल सकते हैं।
भुवनेश्वर कुमार ने अब तक 57 विकेट के लिए हैं। वह अगले मुकाबले में वनिंदु हसरंगा (57) और तबरेज शम्सी (57) से आगे निकल सकते हैं।
श्रीलंका के पथुम निसानका ने 486 रन बनाए हैं और 500 के आंकड़े तक पहुंचने से 14 रन पीछे हैं।
Dream 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: ईशान किशन और संजू सैमसन (उपकप्तान)।
बल्लेबाज: पथुम निसानका, रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर।
ऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा और दासुन शनाका।
गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, दुष्मंथा चमीरा और लाहिरू कुमारा।
भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला यह टी-20 मैच 26 फरवरी (शनिवार) को धर्मशाला में खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से होगी। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर भी देखा जा सकता है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
दोनों टीमों के बीच अब तक 23 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से भारत को 15 और श्रीलंका को सात में जीत मिली है। इनके अलावा एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका है।