पहले टी-20 में भारत ने श्रीलंका को 62 रनों से हराया, मैच में बने ये रिकार्ड्स
लखनऊ में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 62 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारत ने ईशान किशन (89) और श्रेयस अय्यर (57*) के अर्धशतक की बदौलत दो विकेट खोकर 199 रन बनाए। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका छह विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
भारत ने आसानी से जीता मुकाबला
रोहित और ईशान ने शतकीय साझेदारी करके टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इस दौरान ईशान ने अपना अर्धशतक लगाया जबकि रोहित 44 रन बनाकर आउट हुए। वहीं नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आये श्रेयस ने नाबाद 57 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में श्रीलंका ने 15 के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को खो दिया। मध्यक्रम में चरित असलंका (53*) ने कुछ संघर्ष दिखाया लेकिन यह लक्ष्य हासिल करने के लिए नाकाफी था।
किशन ने बनाया सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर
पॉवरप्ले में अच्छी लय हासिल करने के बाद किशन ने आकर्षक शॉट लगाए और अपने टी-20 करियर का दूसरा अर्धशतक 30 गेंदों में पूरा किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया टी-20 सीरीज में 86 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले किशन ने आज 159 की स्ट्राइक रेट से 56 गेंदों में 89 रन बनाए। वह अपने शतक को पूरा नहीं कर सके लेकिन उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज बने रोहित
रोहित ने 32 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 44 रन बनाए और वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। सीरीज की शुरुआत से पहले रोहित तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने आज 37वां रन बनाते ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय में विराट कोहली (3,296) और मार्टिन गुप्टिल (3,299) को पीछे छोड़ दिया और शीर्ष पर पहुंच गए हैं। रोहित के अब 123 मैचों में 3,305 रन हो गए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
आज रोहित शर्मा और ईशान किशन भारत की ओर से पारी की शुरुआत करने आए। यह पहला ऐसा मौका है, जब भारत के कप्तान और विकेटकीपर की सलामी जोड़ी टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उतरी हो।
अय्यर ने खेली आक्रामक पारी
12वें ओवर में रोहित शर्मा के विकेट के पतन के बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आए श्रेयस अय्यर ने अपने टी-20 करियर का चौथा अर्धशतक सिर्फ 25 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने अंतिम ओवरों में तेजी से रन बटोरकर भारत का स्कोर 200 के करीब पहुंचाने में अहम योगदान दिया। अय्यर ने 28 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 57 रन बनाए।
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ जीता 15वां मैच
क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भारत ने श्रीलंका पर बढ़त मजबूत की है। दोनों टीमों के बीच अब तक 23 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से भारत को 15 और श्रीलंका को सात में जीत मिली है। इनके अलावा एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका है। भारत ने नवंबर 2021 से अब तक 10 मैच जीत लिए हैं। यह पहला ऐसा मौका है, जब भारतीय टीम ने लगातार 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले जीते हों।
सर्वाधिक विकेट वाले भारतीय बने चहल
भारत से युजवेंद्र चहल ने तीन ओवरों में 11 रन देकर एक विकेट लिया। उनके 53 मैचों में 25.31 की औसत से 67 विकेट हो चुके हैं। उन्होंने जसप्रीत बुमराह (66) को पीछे छोड़ दिया है, जो आज कोई विकेट नहीं ले सके।