Page Loader
भारत बनाम श्रीलंका: पहले टी-20 का मैच प्रीव्यू, ड्रीम 11 और महत्वपूर्ण आंकड़े
शनाका और रोहित

भारत बनाम श्रीलंका: पहले टी-20 का मैच प्रीव्यू, ड्रीम 11 और महत्वपूर्ण आंकड़े

Feb 23, 2022
02:14 pm

क्या है खबर?

श्रीलंका के भारत दौरे की शुरुआत 24 फरवरी को होने वाले पहले टी-20 मुकाबले से हो जाएगी। यह मैच लखनऊ में खेला जाएगा। जहां रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने अपनी पिछली टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया है। दूसरी तरफ श्रीलंका को अपनी पिछली टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी है। आइए इस मुकाबले के प्रीव्यू, महत्वपूर्ण आंकड़ों और ड्रीम इलेवन पर नजर डालते हैं।

श्रीलंका

ऐसी हो सकती है श्रीलंकाई टीम

श्रीलंकाई टीम पथुम निसानका और कुसल मेंडिस की ओपनिंग जोड़ी के साथ नजर आ सकती है। मध्यक्रम में कप्तान शनाका और चरित असलंका नजर आएंगे। वहीं दुष्मंथा चमीरा और लाहिरू कुमारा तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। इसके अलावा वानिंदू हसरंगा सीरीज से बाहर हो गए हैं। संभावित एकादश: कामिल मिशारा, पथुम निसानका, चरित असलंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), जेनिथ लियानागे, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, प्रवीण जयविक्रमा, महेश थीक्षाना और लाहिरू कुमारा।

भारत

इस संयोजन के साथ उतर सकती है भारतीय टीम

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और मुख्य विकेटकीपर ऋषभ पंत को आराम दिया गया है। जबकि कई नियमित भारतीय खिलाड़ी भी चोटिल होकर टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में दल में शामिल किए गए संजू सैमसन प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकते हैं। इनके अलावा जसप्रीत बुमराह की वापसी निश्चित है। संभावित एकादश: रोहित शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह।

टीम अपडेट

चोट के कारण टी-20 सीरीज से बाहर हुए हसरंगा, सूर्यकुमार और दीपक

टी-20 सीरीज से ठीक पहले सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर बाहर हो गए हैं। ये दोनों खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 के दौरान चोटिल हुए थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इनके रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है। दूसरी तरफ श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वानिंदू हसरंगा भी टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। वह कोरोना से अब तक रिकवर नहीं हो सके हैं।

Dream 11

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर्स: ईशान किशन और संजू सैमसन (उपकप्तान)। बल्लेबाज: पथुम निसानका, रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर। ऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा और दासुन शनाका। गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, दुष्मंथा चमीरा और महेश थीक्षाना। भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला यह टी-20 मैच 24 फरवरी (गुरुवार) को लखनऊ में खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से होगी। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर भी देखा जा सकता है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

दोनों टीमों के बीच अब तक 22 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से भारत को 14 और श्रीलंका को सात में जीत मिली है। इनके अलावा एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका है।