तीसरा टी-20: श्रीलंका के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
इस समय राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में भारत और श्रीलंका क्रिकेट टीम तीसरे टी-20 मैच के लिए आमने-सामने है। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। पुणे में खेले गए दूसरे टी-20 को श्रीलंका ने 16 रन से जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली थी। ऐसे में तीसरा मैच निर्णायक होने वाला है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्षणा, कसुन राजिथा और दिलशान मदुशंक। भारत की प्लेइंग इलेवन: इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हूडा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।
भारत का श्रीलंका के खिलाफ रहा है दबदबा
भारत और श्रीलंका के बीच अब तक इस फॉर्मेट में कुल 28 बार आमना-सामना हुआ है। भारतीय टीम इनमें से 18 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। दूसरी ओर श्रीलंका ने नौ मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच एक मैच बेनतीजा भी रहा है। दोनों टीमों के बीच पिछले पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से तीन भारत ने जीते हैं, वहीं श्रीलंका दो मैच जीतने में कामयाब रहा है।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने पिछले टी-20 मैच में 36 गेंद में शानदार 51 रन बनाए थे। इसी तरह अक्षर पटेल ने 31 गेंद में 65 रन बनाए थे। श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने पिछले मैच में 22 गेंदों में नाबाद 56 और कुसल मेंडिस ने 31 गेंद में 52 रन बनाए थे। इसी तरह दिलशान मधुशंका और कसुन रजिथा ने बेहतरीन गेंदबाजी कर दो-दो विकेट लिए थे।
श्रीलंका के पास भारत में सीरीज जीतने का शानदार मौका
दोनों देशों के बीच भारतीय जमीं पर पांच टी-20 सीरीज खेली गई हैं और चार में मेजबान टीम ने जीत दर्ज की है। इनके अलावा एक सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई थी। ऐसे में श्रीलंका के पास निर्णायक मैच को जीतकर नया इतिहास रचने का मौका होगा। बता दें भारत ने 2016 में श्रीलंका को 2-1 से हराया था। इसके बाद भारत ने 2017, 2020 और 2022 में भी लगातार क्लीन स्वीप किया था।