भारत बनाम श्रीलंका: टी-20 इंटरनेशनल में दोनों टीमों के आंकड़े और हेड-टू-हेड
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ का पहला मैच 05 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों की नज़रें इस साल के अपने पहले मैच में जीत दर्ज करने पर रहेंगी। इंटरनेशनल क्रिकेट के इस फॉर्मेट में भारतीय टीम का पलड़ा श्रीलंकाई टीम पर हमेशा हावी रहा है। लेकिन फिर भी श्रीलंका की यह टीम भारत को कड़ी टक्कर दे सकती है। जानिए टी-20 इंटरनेशनल में भारत और श्रीलंका के आंकड़े व हेड-टू-हेड रिकॉर्ड।
टी-20 इंटरनेशनल में भारत और श्रीलंका के हेड-टू-हेड आंकड़े
टी-20 इंटरनेशनल में भारत और श्रीलंका के बीच हेड-टू-हेड में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। यह दोनों टीमें इस फॉर्मेट में अब तक 16 बार आमने-सामने आई हैं। इस दौरान भारत ने 11 और श्रीलंका ने पांच मैच जीते हैं।
एक दूसरे के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़
श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा ने बनाए हैं। रोहित के नाम 15 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में एक शतक के साथ 289 रन हैं। श्रीलंका के खिलाफ इस फॉर्मेट में शतक लगाने वाले रोहित इकलौते भारतीय हैं। श्रीलंके के लिए भारत के खिलाफ कुमार संगाकारा ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। संगाकारा के नाम चार मैचों में 235 रन हैं। मौजूदा बल्लेबाज़ों में कुसल परेरा ने छह मैचों में 174 रन बनाए हैं।
एक दूसरे के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़
श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल ने लिए हैं। चहल के नाम पांच टी-20 मैचों में 14 विकेट हैं। कुलदीप यादव ने श्रीलंका के खिलाफ चार मैचों में आठ विकेट लिए हैं। भारत के खिलाफ श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा विकेट दुष्मांता चमीरा ने लिए हैं। चमीरा के नाम नौ मैचों में 10 विकेट हैं। वहीं थिसारा परेरा ने 13 मैचों में आठ विकेट लिए हैं।
उच्चतम और लोवेस्ट टीम टोटल
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में भारत का सर्वाधिक स्कोर 260 रन हैं। भारत ने 2016 में वाइज़ैग में यह स्कोर बनाया था। वहीं, भारत के खिलाफ इस फॉर्मेट में श्रीलंका का सर्वाधिक स्कोर 215 रन हैं। श्रीलंका ने 2009 में नागपुर में यह स्कोर खड़ा किया था। श्रीलंका के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में भारत का लोवेस्ट टीम टोटल 101 रन है। वहीं, भारत के खिलाफ इस फॉर्मेट में श्रीलंका का लोवेस्ट टीम टोटल 82 रन है।
भारत और श्रीलंका के बीच के कुछ अन्य आंकड़े
एक दूसरे के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल के एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है। रोहित ने 2017 में सिर्फ 43 गेंदो में 118 रनों की पारी खेली थी। रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ इस फॉर्मेट में दो बार शून्य पर भी आउट हो चुके हैं। वहीं, विराट कोहली अभी तक श्रीलंका के खिलाफ शून्य पर आउट नहीं हुए हैं। सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड रोहित शर्मा और केएल राहुल (165) के नाम है।