एशिया कप 2023: बारिश के चलते रुका मुकाबला, श्रीलंका के खिलाफ भारत का स्कोर 197/9 रन
एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड के चौथे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम आमने-सामने हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते उतरी भारतीय टीम श्रीलंकाई स्पिनर्स के जाल में फंस गई। पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच 80 रनों के साझेदारी हुई। इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई। 47 ओवर में भारत का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 197 रन था। इस बीच बारिश के चलते मुकाबले को रोकना पड़ा।
अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई पारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई। 12वें ओवर में गिल पवेलियन लौटे। इसके बाद विराट कोहली ने 3 रन, रोहित शर्मा ने 53 रन, केएल राहुल ने 39 रन और ईशान किशन ने 33 रन बनाए। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 5, रविंद्र जडेजा ने 4 और जसप्रीम बुमराह ने 5 रन की पारी खेली। कुलदीप यादव का खाता नहीं खुला, साथ ही अक्षर पटेल 15 और सिराज 2 रन बनाकर नाबाद हैं।
बारिश बन रही बाधा
एशिया कप 2023 में भारत के हर मैच में बारिश बाधा बनी है। पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा था। नेपाल के खिलाफ मैच में भी बारिश हुई थी। सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ रिजर्व डे पर मैच खत्म हुआ।