भारत बनाम श्रीलंका: श्रेयस अय्यर तीसरे सबसे तेज 2,000 वनडे रन पूरे करने वाले भारतीय बने
वनडे विश्व कप 2023 के 33वें मुकाबले में गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 82 की पारी खेली। श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 65 रन बनाते ही उनके वनडे में 2,000 रन पूरे हुए। वह यह कीर्तिमान को बनाने वाले 28वें भारतीय बल्लेबाज हैं। वह सबसे तेज 2,000 वनडे रन बनाने वाले तीसरे भारतीय (49 पारी) बल्लेबाज हैं। उनसे पहले शुभमन गिल ने 38 और शिखर धवन ने 48 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की।
सचिन ने बनाए सर्वाधिक रन
वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने 463 मैच की 452 पारियों में 44.83 की औसत से 18,426 रन बनाए थे। सूची में दूसरे नंबर पर विराट कोहली (13,525), तीसरे पर सौरव गांगुली (11,221), चौथे पर राहुल द्रविड़ (10,768) और 5वें पर महेंद्र सिंह धोनी (10,599) हैं। साथ ही छठे पर रोहित शर्मा (10,514), 7वें पर मोहम्मद अजहरुद्दीन (9,378), 8वें पर युवराज सिंह (8,609), 9वें पर वीरेंद्र सहवाग (7,995) और 10वें पर शिखर धवन (6,793) हैं।
टूर्नामेंट में लगाया था सिर्फ 1 अर्धशतक
टूर्नामेंट में अय्यर के प्रदर्शन के प्रदर्शन की बात करें तो इससे पहले तक उन्होंने 1 अर्धशतक के अलावा कुछ खास नहीं किया था। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले मैच में उनका खाता नहीं खुला था। अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में वह 25 रन बनाकर नाबाद रहे थे। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने नाबाद 53, बांग्लादेश के खिलाफ 19, न्यूजीलैंड के खिलाफ 33 और इंग्लैड क्रिकेट टीम के खिलाफ 4 रन की पारी खेली थी।
वनडे में अय्यर के आंकड़े
10 दिसंबर, 2017 को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे क्रिकेट करियर का आगाज करने वाले श्रेयस ने इस प्रारूप में 53 मैच खेले हैं। इसकी 48 पारियों में उन्होंने करीब 45 की औसत और 97 की स्ट्राइक रेट से 1,935 से ज्यादा रन बनाए हैं। इस दौरान 15 अर्धशतक और 3 शतक जड़े हैं। वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 113* रन है। इसके अलावा उन्होंने 10 टेस्ट में 666 रन और 49 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1,043 रन बनाए हैं।