भारत बनाम श्रीलंका: रोहित ने की तेज गेंदबाजों की तारीफ, सिराज को लेकर कही ये बात
एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 10 विकेट से जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजों और बल्लेबाजों की तारीफ की। टीम ने रोहित की कप्तानी में दूसरी बार एशिया कप का खिताब जीता है। इससे पहले साल 2018 में भारत एशिया चैंपियन बनी थी। भारतीय टीम ने 8वीं बार एशिया कप का खिताब जीता है। टीम साल 1984, 1988, 1990/91, 1995, 2010, 2016 (टी-20 प्रारूप), 2018 और 2023 में विजेता बनी।
सिराज को दिया जीत का श्रेय
मुकाबले के बाद रोहित ने कहा, "हमें गेंद से शानदार शुरुआत मिली और बल्ले से शानदार अंत। हमें गर्व है कि हमारे सीमर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इस प्रदर्शन को हम लंबे समय तक याद रखेंगे। मोहम्मद सिराज को जीत का श्रेय दिया जाना चाहिए। सीमर्स के लिए गेंद को हवा में और पिच से बाहर ले जाना दुर्लभ है। हमने इस टूर्नामेंट में एक टीम के रूप में वह सब कुछ किया जो हम हासिल कर सकते थे।"
रोहित ने की बल्लेबाजों की भी तारीफ
रोहित ने कहा, "भारत में होने वाली सीरीज और फिर विश्व कप का इंतजार करें। जिस तरह से हार्दिक पांड्या और ईशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ उस दबाव की स्थिति में बल्लेबाजी की और फिर केएल राहुल और विराट कोहली ने शतक बनाए। गिल लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।" बता दें कि फाइनल में शानदार गेंदबाजी के लिए सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच और कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।