Page Loader
भारत बनाम श्रीलंका: एक-दूसरे के खिलाफ वनडे में कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन?
वनडे सीरीज में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी दोनों टीमें (फोटो: ट्विटर/@BCCI)

भारत बनाम श्रीलंका: एक-दूसरे के खिलाफ वनडे में कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन?

Jan 09, 2023
05:01 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 10 जनवरी (मंगलवार) से शुरू हो रही है। दोनों देशों के बीच काफी पुरानी प्रतिद्वंदिता रही है। 1975 वनडे विश्व कप से ही दोनों टीमें आपस में वनडे मैच खेलती आ रही हैं। दोनों देशों के बीच पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज 1982-83 में खेली गई थी जब श्रीलंका ने भारत का दौरा किया था। आइए जानते हैं कैसे रहे हैं दोनों टीमों के आंकड़े।

हेड-टू-हेड

भारतीय टीम का रहा है दबदबा

भारत-श्रीलंका के बीच अब तक खेले गए 162 वनडे मैचों में से 93 भारत और 57 श्रीलंका ने जीते हैं। एक मैच टाई और 11 के परिणाम नहीं निकल सके। भारत में खेले गए 51 मैचों में 36 भारत ने जीते हैं, वहीं 12 हारे हैं। तीन का कोई परिणाम नहीं निकला। 1997 के बाद से श्रीलंका ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं जीती है। इस दौरान 12 सीरीज में से 10 भारत ने जीती और दो ड्रॉ रही।