Page Loader
भारत बनाम श्रीलंका: अर्शदीप सिंह ने तीसरे टी-20 मैच में झटके तीन विकेट
अर्शदीप सिंह ने लिए तीन विकेट (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

भारत बनाम श्रीलंका: अर्शदीप सिंह ने तीसरे टी-20 मैच में झटके तीन विकेट

Jan 07, 2023
10:35 pm

क्या है खबर?

राजकोट में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 में भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 91 रन से हराकर सीरीज को 2-1 से जीत लिया। जीत के लिए मिले 229 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम महज 137 रन बनाकर सिमट गई। भारत से बल्ले से जहां सूर्यकुमार यादव (112*) ने शतक लगाया तो दूसरी तरफ गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई। अर्शदीप के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।

गेंदबाजी

आज सबसे सफल भारतीय गेंदबाज रहे अर्शदीप

दूसरे टी-20 में पांच नो बॉल फेंककर आलोचनाओं का शिकार हुए अर्शदीप ने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने 2.4 ओवर में 7.50 की इकॉनमी रेट से 20 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। बाएं हाथ के गेंदबाज ने पथुम निसानका, दासुन शनाका और दिलशान मदुशंका को पवेलियन की राह दिखाई थी। अर्शदीप के अलावा हार्दिक पांड्या (2/30), उमरान मलिक (2/31) और युजवेंद्र चहल (2/30) ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।