LOADING...
भारत बनाम श्रीलंका: टी-20 सीरीज में इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगा कड़ा मुकाबला
सूर्यकुमार यादव 2022 में सबसे ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं (तस्वीर: टि्वटर/@surya_14kumar)

भारत बनाम श्रीलंका: टी-20 सीरीज में इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगा कड़ा मुकाबला

Jan 01, 2023
05:55 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज मंगलवार से शुरू होगी। सीरीज का उद्घाटन मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम हार्दिक पांड्या की अगुआई में कई युवा चेहरों के साथ मैदान में उतरेगी। श्रीलंका को सीरीज में अंडरडॉग के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन उनके पास कुछ असाधारण प्रतिभा वाले खिलाड़ी हैं। दोनों टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ियों के बीच रोचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है।

#1

ईशान किशन बनाम लाहिरू कुमारा

भारतीय सलामी बल्लेबाज ईशान किशन हाल ही में वनडे मेेें दोहरा शतक जमाकर अपनी तैयारी दिखा चुके हैं। शानदार लय में चल रहे किशन श्रीलंका के गेंदबाजों के लिए एक बड़ा खतरा हो सकते हैं। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक चार अर्धशतक जमा चुके हैं। दूसरी ओर श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा पर किशन पर लगाम लगाने की जिम्मेदारी होगी। कुमारा इस फॉर्मेट में किशन को दो पारियों में एक बार आउट कर चुके हैं।

#2

सूर्यकुमार यादव बनाम वनिंदु हसरंगा

सूर्यकुमार यादव के लिए पिछला साल यादगार रहा था। वह सीरीज में उसी लय को बरकरार रखाना चाहेंगे। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने पिछले साल 187.43 की स्ट्राइक रेट से 31 मैचों में 1,164 रन बनाए थे। श्रीलंकाई स्पिनर वनिंदु हसरंगा उन्हें मध्य ओवरों में चुनौती दे सकते हैं। वैसे सूर्यकुमार का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लेग स्पिनरों के खिलाफ 193.75 का आश्चर्यजनक स्ट्राइक रेट है। इधर, हसरंगा की इस फॉर्मेट में दाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ 6.44 की इकॉनमी है।

#3

पथुम निसांका बनाम अर्शदीप सिंह

श्रीलंका के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज पथुम निसांका ने पिछले साल 24 मैचों में 112.99 की स्ट्राइक रेट से 713 रन बनाए थे। उस दौरान उनके बल्ले से छह अर्धशतक भी निकले थे। पावरप्ले के दौरान भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर उन्हें रोकने की जिम्मेदारी होगी। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 20 पारियों में 14 पावरप्ले विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 7.48 रही। दोनों युवा खिलाड़ियों के बीच रोचक मुकाबले की उम्मीद है।

#4

कुसल मेंडिस बनाम वाशिंगटन सुंदर

निसांका के सलामी जोड़ीदार कुसल मेंडिस (521 रन) पिछले साल इस फॉर्मेट में श्रीलंका के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। वह 2023 की शुरुआत भी उसी जोरदार तरीके से करना चाहेंगे। मेंडिस और ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर के बीच रोचक टक्कर की उम्मीद है। इसकी वजह ये है कि सुंदर इस फॉर्मेट में पहले छह ओवरों में 7.07 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हैं। इसी पारवप्ले को दौरान मेंडिस 128.24 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।

भारतीय टीम और शेड्यूल

पांच दिन के अंतराल में खेले जाएंगे तीन मुकाबले

टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम इस प्रकार है:- हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार। टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का शेड्यूल इस प्रकार है:- पहला मैच: 3 जनवरी, मुंबई दूसरा मैच: 5 जनवरी, पुणे तीसरा मैच: 7 जनवरी, राजकोट