
भारत बनाम श्रीलंका: वनडे सीरीज में टीम और खिलाड़ियों के प्रदर्शन का विश्लेषण
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे और आखिरी वनडे में श्रीलंका क्रिकेट टीम को रिकॉर्ड 317 रन से हरकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया है।
ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेले गए मैच में जीत के लिए मिले 391 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका महज 73 रन पर ही सिमट गई। मेहमान टीम की कमजोर बल्लेबाजी के चलते भारत ने आसान जीत दर्ज की।
आइए जानते हैं सीरीज में टीम और खिलाड़ियों का ओवरऑल प्रदर्शन कैसा रहा।
सलामी जोड़ी
गिल-रोहित की सलामी जोड़ी ने जीता दिल
इस साल वनडे विश्व कप खेला जाना है और शिखर धवन टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में शुभमन गिल और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी भरोसा जीतने में सफल रही है।
इस सीरीज के पहले वनडे में इस जोड़ी ने 145 रन और तीसरे वनडे में 95 रन की साझेदारी की थी।
अब तक 18 वनडे खेल पाने वाले गिल ने निरंतरता से रन बनाए हैं। उन्होंने इस सीरीज में 207 रन बनाए।
विराट कोहली
पूरी सीरीज में छाए रहे कोहली
विराट कोहली ने अपना जोरदार फॉर्म जारी रखा और तीन मैचों में 141.50 की अविश्वसनीय औसत से सबसे ज्यादा 283 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया।
पूरी सीरीज के दौरान कोहली विपक्षी गेंदबाजों पर हावी नजर आए।
उन्होंने वनडे प्रारूप की पिछली चार में से तीन पारियों में शतक लगाए हैं। कोहली के पिछली चार पारियों के स्कोर क्रमशः 113, 113, 4 और नाबाद 166 रन हैं।
सिराज
विकेट लेने वाले विकल्प बनकर उभरे हैं सिराज
जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज ने वनडे प्रारूप में प्रभावित किया है। वह नई गेंद से विकेट लेने वाले विकल्प बनकर उभरे हैं। इसके अलावा उन्होंने अंतिम ओवरों में भी अच्छी गेंदबाजी की है।
उन्होंने इस सीरीज में तीन मैचों में 10.22 की औसत और 4.06 की इकॉनमी रेट से सबसे ज्यादा नौ विकेट लिए।
सिराज ने पहले वनडे में दो विकेट (2/30), दूसरे वनडे में तीन विकेट (3/30) और तीसरे वनडे में चार विकेट (4/32) लिए।
कुलदीप
कुलदीप ने वापसी में किया कमाल
कुलदीप यादव को दूसरे वनडे में मौका मिला, जिसमें उन्होंने 51 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं सीरीज के आखिरी वनडे में उन्हें सिर्फ पांच ओवर गेंदबाजी मिली, जिसमें उन्होंने 16 रन देकर दो विकेट लिए।
कुलदीप को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में भी मौका मिला है। वह अपने इस कमाल को आगे भी जारी रखना चाहेंगे।
वह मिडिल ओवर्स में विकेट लेने की काबिलियत रखते हैं और उम्मीद है आगे भी भारत के लिए फायदेमंद साबित होंगे।
श्रीलंकाई टीम
श्रीलंकाई टीम ने किया निराश
टी-20 सीरीज में श्रीलंका ने अच्छी चुनौती पेश की थी, लेकिन वनडे प्रारूप में पूरी मेहमान टीम कमजोर नजर आई। वनडे सीरीज में कोई भी गेंदबाज या बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सका।
श्रीलंका से सबसे सफल गेंदबाज कसुन रजिथा रहे, जिन्होंने 35.83 की औसत के साथ छह विकेट लिए। दूसरी तरफ सिर्फ एक बल्लेबाज सीरीज में 100 से ज्यादा रन बना पाया। कप्तान दासुन शनाका ने तीन मैचों में श्रीलंका से सर्वाधिक 121 रन बनाए।