भारत बनाम श्रीलंका: वनडे सीरीज में इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगा कांटे का मुकाबला
भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज मंगलवार से शुरू होगी। सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में मैदान में उतरेगी। श्रीलंका क्रिकेट टीम दासुन शनाका के नेतृत्व में ही इस सीरीज में भारत को चुनौती देते हुए नजर आएगी। इस सीरीज में दोनों टीमों की ओर से कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के बीच रोचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है।
रोहित शर्मा बनाम कसुन राजिथा
भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और श्रीलंकाई गेंदबाज कसुन राजिथा के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। राजिथा इस फॉर्मेट में रोहित को एक पारी में एक बार आउट कर चुके हैं। रोहित ने इस गेंदबाज के खिलाफ 22 गेंदों में 95.45 की स्ट्राइक रेट से 21 रन बनाए हैं। राजिथा ने रोहित के खिलाफ 14 डॉट गेंदें फेंकी हैं। इससे जाहिर होता है कि वह उन्हें बांधकर रख सकते हैं।
सूर्यकुमार यादव बनाम वनिंदु हसरंगा
दोनों टीमों के मध्य बीच के ओवर में विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और श्रीलंकाई स्पिनर वनिंदु हसरंगा के बीच रोचक टक्कर देखने को मिल सकती है। वैसे अब तक दोनों खिलाड़ियों के बीच दो वनडे मुकाबलों में आमना-सामना हुआ है। सूर्यकुमार के खिलाफ हसरंगा थोड़े दबाव में रहे हैं। भारतीय बल्लेबाज ने उनके खिलाफ 16 गेंदों में 31 रन बनाए हैं। हसरंगा उन्हें केवल चार डॉट बॉल फेंक पाए हैं और एक बार भी आउट नहीं कर पाए हैं।
दासुन शनाका बनाम युजवेंद्र चहल
टी-20 सीरीज में श्रीलंका के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले दासुन शनाका से टीम को वनडे सीरीज में भी बड़ी उम्मीद होगी। भारत की ओर से युजवेंद्र चहल उनकी कड़ी परीक्षा लेते हुए दिखाई दे सकते हैं। वैसे अभी तक तो वनडे में चहल का पलड़ा इस खिलाड़ी के खिलाफ भारी रहा है। दो वनडे पारियों में भारतीय स्पिनर ने शनाका को दो बार आउट किया है। शनाका ने चहल के खिलाफ 22 गेंदों में 26 रन बनाए हैं।
धनंजय डी सिल्वा बनाम जसप्रीत बुमराह
चोट के कारण पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह इस सीरीज से वापसी कर रहे हैं। बुमराह अपनी तूफानी गेंदों से श्रीलंकाई बल्लेबाजों को कड़ी चुनौती देंगे। धनंजय डी सिल्वा और बुमराह के बीच भिड़ंत होने की पूरी-पूरी संभावना है। भारतीय तेज गेंदबाज ने इस बल्लेबाज के खिलाफ 3.50 की स्टाइक रेट से रन बनाए हैं। बुमराह द्वारा फेंकी गई 12 गेंदों में से पांच पर तो वे रन ही नहीं बना पाए।
मंगलवार से शुरू होगी तीन मैचों की सीरीज
वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह। वनडे सीरीज शेड्यूल: 10 जनवरी: पहला वनडे, गुवाहाटी 12 जनवरी: दूसरा वनडे, कोलकाता 15 जनवरी: तीसरा वनडे, तिरुवनंतपुरम