भारत बनाम श्रीलंका, पहला टी-20: ईशान-अय्यर के अर्धशतक से भारत ने दिया 200 का लक्ष्य
लखनऊ में खेले जा रहे पहले टी-20 मुकाबले में मेजबान भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 199/2 का स्कोर खड़ा किया है। भारत से ईशान किशन अपना पहला शतक बनाने से चूक गए और 89 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा श्रेयस अय्यर (57*) ने अर्धशतकीय पारी खेली। दूसरी तरफ श्रीलंका से लाहिरू कुमारा (1/43) और दासुन शनाका (1/19) ने एक-एक विकेट लिए। भारतीय पारी पर एक नजर डालते हैं।
भारत की अच्छी शुरुआत
टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारत ने अच्छी शुरुआत की। पारी की शुरुआत करने आए ईशान किशन ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और पॉवरप्ले का भरपूर फायदा उठाया। दूसरी तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने संभलकर बल्लेबाजी की। भारत ने शुरुआती छह ओवरों के बाद बिना विकेट गंवाए 58 रन बनाए। इस बीच किशन ने 22 गेंदों में 39 रन बनाए जबकि रोहित ने 14 गेंदों में 17 रन बनाकर साथ निभाया।
किशन ने बनाया सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर
पॉवरप्ले में अच्छी लय हासिल करने के बाद किशन ने आकर्षक शॉट लगाए और अपने टी-20 करियर का दूसरा अर्धशतक 30 गेंदों में पूरा किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया टी-20 सीरीज में 86 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले किशन ने आज 159 की स्ट्राइक रेट से 56 गेंदों में 89 रन बनाए। वह अपने शतक को पूरा नहीं कर सके लेकिन उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए।
अर्धशतक से चूके रोहित
पारी की शुरुआत करने आए रोहित ने संभलकर बल्लेबाजी की और पॉवरप्ले में 14 गेंदों में सिर्फ 17 रन बनाए। हालांकि, क्रीज पर टिक जाने के बाद उन्होंने कुछ आक्रामक शॉट लगाए और भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। उम्दा बल्लेबाजी कर रहे रोहित अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 27वें अर्धशतक बनाने से चूक गए। उन्होंने 32 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 44 रन बनाए।
अय्यर ने खेली आक्रामक पारी
12वें ओवर में रोहित शर्मा के विकेट के पतन के बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आए श्रेयस अय्यर ने अपने टी-20 करियर का चौथा अर्धशतक सिर्फ 25 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने अंतिम ओवरों में तेजी से रन बटोरकर भारत का स्कोर 200 के करीब पहुंचाने में अहम योगदान दिया। अय्यर ने 28 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 57 रन बनाए।