पहला टी-20: भारत के खिलाफ श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और श्रीलंका की टीमें पहले टी-20 मुकाबले के लिए आमने-सामने हैं। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। शुभमन गिल और शिवम मावी भारत के लिए पहला टी-20 मैच खेलेंगे। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम जीत से शुरुआत करना चाहेगी। वहीं एशिया कप जीतने वाली श्रीलंका विश्व कप में खराब प्रदर्शन को भूलाकर भारत को कड़ी टक्कर दे सकती है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, महेश थीक्षणा, कसुन रजिता, दिलशान मदुशंका
श्रीलंका के खिलाफ भारत का रहा है दबदबा
दोनों टीमों के बीच अब तक 26 टी-20 मैच खेले गए हैं। इनमें से 17 मुकाबलों में भारत को जीत मिली है, जबकि श्रीलंका ने आठ मैच जीते हैं। एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है। 2022 में दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज खेली गई थी। इसे भारतीय टीम ने 3-0 से जीता था। एशिया कप में श्रीलंका ने भारत पर छह विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी।
भारतीय खिलाड़ी इस सीरीज में बना सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
टी-20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने 44 की औसत से 1,408 रन बनाए हैं। 198 रन बनाते ही वह सुरेश रैना के 1,605 रन के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे और भारत के छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। वहीं हार्दिक ने अब तक 1,160 रन बनाए हैं और वह युवराज के 1,177 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से महज 18 रन दूर हैं।
वानखेड़े स्टेडियम के आंकड़े
वानखेड़े स्टेडियम में अब तक सात अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेले गए हैं। पांच मुकाबले लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है। वहीं दो मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अपने नाम किया है। सूर्या, हार्दिक और ईशान इस मैदान पर मुंबई इंडियंस (MI) के लिए काफी क्रिकेट खेल चुके हैं। ऐसे इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी।
श्रीलंका के खिलाड़ी तोड़ सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
श्रीलंका के कप्तान शनाका ने अब तक टी-20 क्रिकेट में 1,204 रन बनाए हैं। वह भारत के खिलाफ सीरीज में कुमार संगाकारा के 1,382 रन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। कुसल मेंडिस ने 1,059 रन बनाए हैं। वह 119 रन और बना लेते हैं तो रनों के मामले में युवराज सिंह से आगे निकल जाएंगे। वनिंदु हसरंगा ने 86 विकेट लिए हैं। चार विकेट लेते ही वह भुवनेश्वर कुमार के विकेटों की संख्या 90 को पार कर जाएंगे।