पहला वनडे: भारत के खिलाफ श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
भारत और श्रीलंका की टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में मंगलवार को आमने-सामने हो रही हैं। श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेली गई तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 2-1 से भारतीय क्रिकेट टीम के पक्ष में रही थी। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य महत्वपूर्ण बातों के बारे में।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल। श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालेज, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका।
वनडे क्रिकेट में भारत और श्रीलंका के हेड-टू-हेड आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 162 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 93 मैचों में जीत दर्ज की है और श्रीलंका 57 मैच जीतने में कामयाब रहा है। दोनों के बीच एक मैच टाई रहा और 11 मैचों के परिणाम नहीं निकल पाए। श्रीलंका ने भारत में 51 मैच खेले हैं जिनमें से सिर्फ 12 जीते हैं और 36 हारे हैं। तीन मैच बेनतीजा रहे हैं।
भारत के खिलाफ 1997 से द्वीपक्षीय वनडे सीरीज नहीं जीता श्रीलंका
श्रीलंका क्रिकेट टीम साल 1997 से भारत के खिलाफ अब तक कोई द्वीपश्रीय वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 12 वनडे सीरीज खेली जा चुकी हैं, जिनमें से भारत ने 10 में जीत हासिल की और दो सीरीज ड्रॉ रहीं। गुवाहाटी में भारत ने अब तक केवल एक वनडे मैच खेला है। वेस्टइंडीज के खिलाफ 2018 में खेले गए मैच में भारत ने आठ विकेट से जीत दर्ज की थी।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ वनडे में संयुक्त रूप (राहुल द्रविड़ के साथ) से चौथे सबसे ज्यादा अर्धशतक (11) जमाने वाले बल्लेबाज हैं। एक और अर्धशतकीय पारी खेलते ही वह सूची में तीसरे नंबर पर आ जाएंगे। श्रीलंका के खिलाफ भारत की ओर से सबसे ज्यादा अर्धशतक महेंद्र सिंह धोनी (19) ने जमाए हैं। कोहली और रोहित वनडे क्रिकेट में 5,000 रनों की साझेदारी पूरी करने से 61 रन दूर हैं। दोनों ने मिलकर अब तक 4,939 नर बनाए हैं।