भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, तीसरा टी-20: क्या सीरीज़ जीत पायेगी भारतीय टीम? जानें संभावित टीमें
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज़ का आखिरी और तीसरा टी-20 रविवार, 22 सितंबर को शाम 07:00 बजे से बैंगलुरु में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच को जीत कर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घर में पहली सीरीज़ जीतना चाहेगी। वहीं साउथ अफ्रीका की नज़रें इस मैच को जीत कर सीरीज़ ड्रॉ कराने पर रहेंगी। दोनों टीमों के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि इस मैच में कांटे की टक्कर हो सकती है।
टी-20 क्रिकेट में दोनों टीमों के हेड-टू-हेड के आंकड़े
टी-20 क्रिकेट में हेड-टू-हेड में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका से काफी आगे है। इस फॉर्मेट में दोनों टीमें अब तक कुल 14 बार आमने-सामने आईं हैं, जिसमें नौ मैच भारत ने जीते हैं। वहीं पांच मैचों में साउथ अफ्रीका को जीत मिली है।
बिना किसी बदलाव के उतर सकते हैं विराट कोहली
विराट कोहली अपनी कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में पहली टी-20 सीरीज़ जीतना चाहेंगे। ऐसे में वह बिना किसी बदलाव के ही तीसरे टी-20 में उतर सकते हैं। इसका मतलब है कि लेग स्पिनर दीपक चहर और तेज़ गेंदबाज़ खलील अहमद को इस मैच में भी बेंच पर बैठना पड़ सकता है। भारतीय टीम की सबसे बड़ी चिंता ऋषभ पंत का लगातार केयरलेस क्रिकेट खेलना है, लेकिन एक बार फिर उन्हें चार नंबर पर मौका मिलना तय है।
बड़े बदलाव कर सकती है साउथ अफ्रीका
दूसरे टी-20 में बुरी तरह से हारने के बाद साउथ अफ्रीका सीरीज बचाने के लिए इस मैच में बड़े बदलाव कर सकती है। पिछले मुकाबले में तीन ओवर में बिना किसी सफलता के 27 रन लुटाने वाले ड्वेन प्रीटोरियस की जगह इस मैच में ब्यूरेन हेंड्रिक्स एक्शन में दिख सकते हैं। साथ ही एनरिक नॉर्टजे की जगह स्पिन ऑलराउंडर जॉर्ज लिंडे को भी मौका मिल सकता है। टेंबा बाउमा से एक बार फिर टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
भारत और दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंग्टन सुंदर, दीपक चहर और नवदीप सैनी। दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्विंडन डिकॉक (कप्तान और विकेटकीपर), रीज़ा हेंड्रिक्स, वान डर डुसेन, टेंबा बाउमा, डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे, एंडीले फेहलुकवायो, ब्यान फॉर्चून, कगीसो रबाडा, ब्यूरेन हेंड्रिक्स और तबरेज़ शम्सी।
India vs South Africa: Dream 11
4 बल्लेबाज़- रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), वान डर डुसेन और टेंबा बाउमा। विकेटकीपर- क्विंटन डिकॉक (उप-कप्तान)। 2 ऑलराउंडर- हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा। 4 गेंदबाज़- नवदीप सैनी, दीपक चहर तबरेज़ शम्सी और कगीसो रबाडा। 22 सितंबर को टीवी पर यह मैच शाम 07:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं ऑनलाइन क्रिेकट मैच देखने वाले दर्शक इस मैच को हॉट स्टार एप पर भी लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।