भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, दूसरा टी-20: इन खिलाड़ियों की आपसी बैटल पर रहेंगी सभी की नज़रें
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज़ का दूसरा टी-20 बुधवार, 18 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। बता दें कि इस सीरीज़ का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। भारत ने अभी तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घर में कोई भी टी-20 मैच नहीं जीता है। ऐसे में भारतीय टीम की नज़रें जीत का सूखा खत्म करने पर रहेंगी। साथ ही दूसरे टी-20 में भी हमें कई खिलाड़ियों के बीच आपसी बैटल देखने को मिल सकती है।
रोहित शर्मा बनाम एनरिक नॉर्टजे
दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ एनरिक नॉर्टजे साउथ अफ्रीका के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। वहीं इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रोहित शर्मा बड़े-बड़े शॉट्स खेलने के लिए जाने जाते हैं। दूसरे टी-20 में नॉर्टजे अपनी तेज़ स्पीड और खतरनाक बाउंसर गेंदबाज़ी से परेशान करना चाहेंगे, वहीं रोहित की नज़रें नॉर्टजे की गेंदो को सीमा पार भेजने पर रहेंगी। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच शानदार बैटल देखने को मिलेगी।
क्विंटन डिकॉक बनाम खलील अहमद
खलील अहमद ने IPL 2019 में अपनी स्विंग गेंदबाज़ी से क्विंटन डिकॉक को काफी परेशान किया था। ऐसे में खलील अपना दबदबा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी रखना चाहेंगे। वहीं पहली बार राष्ट्रीय टीम की कप्तानी कर रहे डिकॉक की नज़रें बड़ी पारी खेलने पर रहेंगी। डिकॉक ने सीमित ओवर की क्रिकेट में भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में खलील दूसरे टी-20 में उन्हें जल्द पवेलियन भेजना चाहेंगे।
रासी वन डर डुसेन बनाम रविंद्र जडेजा
पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले वान डर डुसेन ने सीमित ओवर की क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में डुसेन भारत के लिए दूसरे टी-20 में भी बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं। हालांकि, 2019 क्रिकेट विश्व कप में और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज़ में जुसेन स्पिनर्स के खिलाफ फंसते नज़र आए थे। ऐसे में रविंद्र जडेजा उन्हें अपना शिकार बना सकते हैं। इन दोनों के बीच शानदार बैटल हो सकती है।
ऋषभ पंत बनाम तबरेज़ शम्सी
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज़ में बुरी तरह से फ्लॉप रहने वाले ऋषभ पंत इस सीरीज़ में ज़रूर कमाल करना चाहेंगे। हालांकि, पंत के ऊपर प्रदर्शन करने का दबाव भी रहेगा। पंत वेस्टइंडीज दौरे पर और विश्व कप में भी स्पिनर के सामने बड़ा शॉट खेलने की लालच में अपना विकेट खोते दिखे थे। ऐसे में तबरेज़ शम्सी उनकी इस कमज़ोरी का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच की बैटल देखने लायक होगी।
विराट कोहली बनाम कगीसो रबाडा
विराट कोहली जहां मौजूदा वक्त में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में गिने जाते हैं, वहीं कगीसो रबाडा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ों में गिने जाते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों की बैटल क्रिकेट प्रशंसकों के बीच काफी प्रसिद्ध है। रबाडा भारतीय पिचों पर भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं। साथ ही रबाडा ने IPL 2019 में भी कोहली का खासा परेशान किया था। ऐसे में किंग कोहली इस सीरीज़ में अपने बल्ले से रबाडा को ज़रूर जवाब देना चाहेंगे।