दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिल सकती है जोरदार टक्कर
भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से होने जा रहा है। इस सीरीज के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं। ये टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी अहम है। वह पहली बार अफ्रीकी सरजमीं पर कोई टेस्ट सीरीज जीतना चाहेगी। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका भी इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी। आइए मुकाबले में खिलाड़ियों के बीच होने वाली टक्कर पर नजर डालते हैं।
कगिसो रबाडा बनाम रोहित शर्मा
कगिसो रबाडा और रोहित शर्मा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। रबाडा इस फॉर्मेट में रोहित को अब तक परेशान करते आए हैं। उनकी गति और उछाल भारतीय टीम के कप्तान को लिए परेशानी खड़ी कर सकती है। रबाडा ने रोहित को 9 पारियों में 5 बार आउट किया है। रोहित की बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने 204 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 157 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन बनाए हैं।
केशव महाराज बनाम विराट कोहली
बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए 1 बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में महाराज लगातार बेहतर प्रदर्शन करते आए हैं। महाराज भारतीय दिग्गज विराट कोहली के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। उन्होंने अभी तक इस खिलाड़ी को आउट नहीं किया है। कोहली ने महाराज की 240 गेंदों का सामना किया है और उन्होंने 174 रन बनाए हैं। महाराज के खिलाफ उनकी स्ट्राइक रेट 72.50 की रही है।
जसप्रीत बुमराह बनाम डीन एल्गर
डीन एल्गर भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट सीरीज खेलेंगे। ऐसे में वह अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर प्रदर्शन कमाल का रहा है। उनकी स्विंग होती हुई गेंदों से एल्गर को पार पाना होगा। बुमराह ने एल्गर के खिलाफ 11 पारियों में 4 बार आउट किया है। इस बीच दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज ने 301 गेंदों में 112 रन बनाए हैं।
रविंद्र जडेजा बनाम एडेन मार्कराम
एडेन मार्करम का भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में आंकड़े कुछ खास नहीं रहे हैं। उन्होंने अब तक 8 टेस्ट मैचों में सिर्फ 16.25 की औसत से 260 रन बनाए हैं। मार्करम स्पिन के खिलाफ थोड़ा संघर्ष करते हैं। ऐसे में रविंद्र जडेजा से उन्हें थोड़ा बचना होगा। बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा ने मार्कराम को 2 पारियों में 1 बार आउट किया है। मार्कराम ने 39 गेंदों पर 19 रन बनाए हैं। उन्होंने 4 चौके भी लगाए हैं।