भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: मरिजान कप्प और लौरा वोल्वार्ड्ट ने दूसरे वनडे में लगाए शतक
दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की मरिजान कप्प और लौरा वोल्वार्ड्ट ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक लगाए हैं। चिन्नास्वामी स्टेडियम में जीत के लिए मिले 326 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इन दोनों बल्लेबाजों ने शतक लगाए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं। यह कप्प के वनडे करियर का तीसरा और वोल्वार्ड्ट का 8वां शतक रहा। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही कप्प और वोल्वार्ड्ट की शतकीय पारी
दक्षिण अफ्रीका ने 67 रन के स्कोर तक अपने 3 विकेट खो दिए थे। ऐसे में विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्प और वोल्वार्ड्ट ने पारी को संभाला। क्रीज पर टिक जाने के बाद दिग्गज ऑलराउंडर कप्प ने 85 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। वह 94 गेंदों पर 114 रन बनाकर आउट हुई। दूसरे छोर से जमकर बल्लेबाजी कर रही वोल्वार्ड्ट ने भी अपनी पारी को शतक में तब्दील किया। उन्होंने 135 गेंदों में नाबाद 135 रन बनाए।
दक्षिण अफ्रीका से 4,000 रन बनाने वाली पहली बल्लेबाज बनी वोल्वार्ड्ट
अपनी इस पारी के दौरान वोल्वार्ड्ट ने वनडे करियर में 4,000 रन पूरे किए। वह इस आंकड़े को छूने वाली दक्षिण अफ्रीका की पहली बल्लेबाज बनी हैं। उनके अब 97 मैचों की 96 पारियों में 49.24 की औसत और 71.76 की स्ट्राइक रेट के साथ 4,087 रन बना लिए हैं। इस बीच नाबाद 184 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। वह 8 शतकों के अलावा 31 अर्धशतक भी लगा चुकी हैं।
कप्प ने पूरे किए अपने 3,000 रन
कप्प ने भी अपने वनडे करियर के 3,000 रन पूरे किए। वह दक्षिण अफ्रीका की ओर से इस आंकड़े को छूने वाली चौथी बल्लेबाज बनी हैं। उनसे पहले वोल्वार्ड्ट, मिग्नॉन डु प्रीज और लिजेल ली ऐसा कर चुकी हैं। कप्प के नाम वनडे में अब 145 मैचों की 124 पारियों में 34.64 की औसत और 76.20 की स्ट्राइक रेट के साथ 3,049 रन हो गए हैं। उन्होंने 3 शतक के अलावा 15 अर्धशतक भी लगाए।
वोल्वार्ड्ट और कप्प ने की 184 रन की साझेदारी
वोल्वार्ड्ट और कप्प की 184 रन की साझेदारी अब भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की महिलाओं के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (किसी भी विकेट के लिए) है। यह महिला वनडे मैचों में चौथे विकेट के लिए उनकी दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी भी है।
कप्प और वोल्वार्ड्ट के शतकों के बावजूद हारा दक्षिण अफ्रीका
भारतीय टीम ने दूसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम को 4 रन से हराते हुए 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई है। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 325/3 का स्कोर बनाया। भारत से स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने शतक लगाए। जवाब में प्रोटियाज टीम कप्प और वोल्वार्ड्ट के शतकों के बावजूद 321/6 का स्कोर ही बना सकी।