भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: लौरा वोल्वार्ड्ट ने टेस्ट में लगाया अपना पहला शतक, जानिए आंकड़े
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने संघर्षपूर्ण शतक (122) लगाया है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर के पहले शतक से फॉलऑन खेलने पर मजबूर प्रोटियाज टीम की पारी को मजबूती दी है। इस बीच उन्होने सुने लुस के साथ मिलकर 190 रन की साझेदारी भी की थी। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा वोल्वार्ड्ट का शतक
अपनी पहली पारी में सिर्फ 20 रन बनाने वाली वोल्वार्ड्ट ने अपनी दूसरी पारी में जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया और मौके मिलने पर कुछ आकर्षक शॉट लगाए। उन्होंने मैच के चौथे दिन अपनी पारी को शतक में तब्दील कर दिया। वह 16 चौकों की मदद से 122 रन बनाकर आउट हुई। उन्हें दूसरे छोर से लुस का अच्छा साथ मिला था। बता दें कि लुस ने 109 रन की पारी खेली थी।
वोल्वार्ड्ट ने लगाया अपना पहला शतक
वोल्वार्ड्ट का यह टेस्ट प्रारूप में पहला शतक है। शीर्षक्रम की इस बल्लेबाज ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 2022 में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ की थी। वह अपने युवा टेस्ट करियर का सिर्फ तीसरा ही मैच ही खेल रही हैं। इस समय खेले जा रहे चेन्नई टेस्ट से पहले तक उन्होंने 2 टेस्ट की 4 पारियों में 11 की औसत के साथ सिर्फ 44 रन अपने नाम किए थे।
इस सूची में शामिल हुई वोल्वार्ड्ट
वोल्वार्ड्ट अब महिला टेस्ट क्रिकेट के अब तक के इतिहास में फॉलऑन खेलते हुए शतक लगाने वाली सिर्फ चौथी बल्लेबाज और दूसरी कप्तान बनी हैं। बतौर बल्लेबाज वेस्टइंडीज की नादिन जॉर्ज (बनाम पाकिस्तान, 2004) और दक्षिण अफ्रीका की लुस (बनाम भारत, 2024) ऐसा कर चुकी हैं। कप्तान के तौर पर वोल्वार्ड्ट से पहले फॉलऑन खेलते हुए शतक सिर्फ इंग्लैंड की पूर्व दिग्गज चार्लोट एडवर्ड्स (2006 बनाम भारत) ने ही लगाया हुआ है।
भारत ने कसा मैच में शिकंजा
भारत ने शफाली वर्मा (205) के दोहरे शतक और स्मृति मंधाना (149) के शतक की बदौलत अपनी पहली पारी 603/6 पर घोषित की थी। जवाब में स्नेह राणा की घातक गेंदबाजी (8/77) के सामने प्रोटियाज टीम सिर्फ 266 रन पर सिमट गई थी। फॉलऑन खेलते हुए अब दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 288/5 स्कोर बना लिया है। मेहमान टीम फिलहाल 47 रन से पीछे चल रही है और इस समय चौथे दिन का खेल जारी है।