भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: टी-20 सीरीज में ये अहम रिकॉर्ड्स बना सकते हैं केएल राहुल
भारतीय क्रिकेट टीम 09 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में केएल राहुल टीम की कप्तानी करेंगे। हाल ही में समाप्त हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में राहुल ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। वह अपनी फॉर्म को प्रोटियाज गेंदबाजों के खिलाफ भी जारी रखना चाहेंगे। इस बीच उन रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं, जिन्हें राहुल बना सकते हैं।
सबसे तेज 2,000 रन बनाने वाले भारतीय बन सकते हैं राहुल
केएल राहुल ने अब तक खेले 56 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की 52 पारियों में 1,831 रन बनाए हैं। वह इस सीरीज में अपने 2,000 रन भी पूरे कर सकते हैं। राहुल ने यदि अगली तीन पारियों में 169 रन बना दिए तो सबसे तेज 2,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले भारतीय बन जाएंगे। राहुल 2,000 रनों के आंकड़े को छूने वाले रोहित शर्मा (3,313) और विराट कोहली (3,296) के बाद सिर्फ तीसरे भारतीय बन जाएंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
राहुल ने अब तक दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं। वह इस फॉर्मेट में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। राहुल के अलावा आठ बल्लेबाज दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगा चुके हैं।
भारतीय जमीं पर 1,000 रन पूरे कर सकते हैं राहुल
राहुल ने भारत में खेलते हुए 26 मैचों की 25 पारी में 36.69 की औसत से 844 रन बना लिए हैं। वह भारतीय जमीं पर खेलते हुए अपने 1,000 रन पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बन सकते हैं। अब तक विराट कोहली (1,420) और रोहित शर्मा (1,294) ही ऐसा करने वाले भारतीय हैं। वह एक अर्धशतक और लगाते ही भारत में अपने 10 अर्धशतक भी पूरे कर सकते हैं।
राहुल बना सकते हैं ये अन्य रिकॉर्ड्स
राहुल विश्व के दूसरे सबसे तेज 2,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। बता दें सबसे तेज यह आंकड़ा पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (52 पारी) ने छूआ है। उनके बाद विराट कोहली (56 पारी) हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में राहुल रनों के मामले में श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान (1,889), वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (1,899) और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (1,908) से आगे निकल सकते हैं।