भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: ड्रॉ रही टी-20 सीरीज से क्या निष्कर्ष निकले?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांचवा टी-20 बारिश के कारण रद्द हो गया और दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई। 2019 में भी दक्षिण अफ्रीका ने भारत में 1-1 से ड्रॉ खेला था। इस सीरीज में भारत ने कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया था और युवा खिलाड़ियों को मौके दिए थे। आइए जानते हैं इस सीरीज से क्या निष्कर्ष निकले।
बल्लेबाजी में पंत ने किया निराश
भारतीय टीम मैनेजमेंट ने ऋषभ पंत पर काफी भरोसा दिखाते हुए इस सीरीज की कप्तानी उन्हें सौंपी थी। पंत ने अपनी बल्लेबाजी से लगतार निराश किया। सीरीज की चार पारियों में पंत का सर्वोच्च स्कोर 29 का रहा और दो बार तो वह दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। इस साल के अंत में टी-20 विश्व कप होना है और यदि पंत का लचर प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहा तो विश्व कप टीम से उनकी छुट्टी हो सकती है।
कार्तिक ने की दमदार वापसी
तीन साल बाद भारत की टी-20 टीम में वापसी करने वाले दिनेश कार्तिक ने दमदार वापसी की है। इंडियन प्रीमियर लीग में दिखाए गए अपने फॉर्म का कार्तिक ने जमकर फायदा उठाया और सीरीज में कुछ बेहतरीन पारियां खेलीं। चार पारियों में कार्तिक के बल्ले से 46 की शानदार औसत से 92 रन निकले थे। अंतिम ओवरों में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए कार्तिक ने अपने रन लगभग 160 की स्ट्राइक रेट से बनाए थे।
ओपनर के तौर पर किशन ने किया खुद को साबित
ईशान किशन ने सीरीज में दो अर्धशतकों की बदौलत सबसे अधिक 206 रन बनाए थे। टी-20 विश्व कप को देखते हुए किशन का यह प्रदर्शन भारत के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है। केएल राहुल और रोहित शर्मा की स्थापित ओपनिंग जोड़ी को अब किशन से कड़ी चुनौती मिल रही है। टी-20 विश्वकप में किशन को रोहित के साथ ओपनिंग का मौका मिल सकता है। हालांकि, ऐसा करने के लिए राहुल को मध्यक्रम में भेजना होगा।
टी-20 विश्व कप के लिए मजबूत हो रहा है हर्षल का दावा
हर्षल पटेल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में सात विकेट हासिल किए थे और सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। खास बात यह रही कि हर्षल की इकॉनमी 7.50 से कम की रही थी। पिछले कुछ समय में हर्षल ने खुद को लगातार टी-20 का विशेषज्ञ गेंदबाज साबित किया है। भारतीय टीम के लिए भी लगातार अच्छे प्रदर्शन के दम पर हर्षल टी-20 विश्व कप के लिए अपने दावे को मजबूत कर रहे हैं।