ऋषभ पंत पर गिरेगी गाज? दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रिद्धिमान साहा को खिलाना चाहते हैं कोहली-शास्त्री
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज दौरे के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज़ में भी खराब प्रदर्शन करने के बाद ऋषभ पंत की टेस्ट टीम से छुट्टी हो सकती है।
गौरतलब है कि पंत 2019 क्रिकेट विश्व कप के बाद से तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस बीच वह अपने प्रदर्शन से टीम प्रबंधन को प्रभावित नहीं कर सके।
ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में पंत की जगह रिद्धिमान साहा एक्शन में दिख सकते हैं।
प्रदर्शन
वेस्टइंडीज दौरे पर भी खामोश रहा था पंत का बल्ला
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ का पहला मैच बारिश में धुल जाने के बाद दूसरे और तीसरे टी-20 में पंत क्रमश: 4 और 19 रन ही बना सके थे।
वहीं इससे पहले वेस्टइंडीज दौरे पर भी पंत कोई कमाल नहीं दिखा पाए थे। टी-20 सीरीज़ में जहां पंत ने 69 रन बनाए थे, वहीं वनडे सीरीज़ में उन्होंने 20 रन बनाए थे। साथ ही टेस्ट सीरीज़ में भी पंत सिर्फ 58 रन ही बना सके थे।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में साहा को मिलेगा मौका?
पंत के इस प्रदर्शन के बाद से ही तीनों फॉर्मेट में उनके रिप्लेसमेंट की चर्चा होने लगी है। टेस्ट में जहां साहा उनको रिप्लेस करने के दावेदार हैं, वहीं सीमित ओवरों की क्रिकेट में संजू सैमसन, दिनेश कार्तिक और ईशान किशन कतार में खड़े हैं।
अंग्रेज़ी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में ऋषभ पंत की जगह रिद्धिमान साहा का मौका मिल सकता है।
जानकारी
रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट में साहा को देना चाहते हैं मौका
TOI ने सूत्रों के हवाले से लिखा, "चयनकर्ता पहले टेस्ट में पंत को एक अंतिम मौका देने के मूड में हैं, लेकिन टीम प्रबंधन (कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली) चाहते हैं कि साहा ही सीरीज़ की शुरुआत से खेलें।"
रिपोर्ट
'पंत से बेहतर विकेटकीपर हैं साहा'
TOI ने अपनी रिपोर्ट में आगे लिखा, बल्ले से लगातार विफल होने के कारण ऋषभ पंत विकेट के पीछे भी अपना आत्मविश्वास खो रहे हैं। साथ ही उनकी DRS लेने की समीक्षा भी ज्यादा बेहतर नहीं है। भारतीय परिस्थितियों में विकेट के बदलने पर वह और भी संघर्ष कर सकते हैं।
इसके साथ ही रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि साहा, पंत से बेहतर विकेटकीपर हैं और बल्ले से उपयोगी रन भी कम हासिल कर सकते हैं।
जानकारी
2 अक्टूर से शुरु होगा पहले टेस्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच 2 अक्टूबर से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। मैच सुबह 09:30 बजे से शुरु होगा।