भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, पहला टी-20: टॉस जीतकर भारत ने चुनी गेंदबाजी
भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका बुधवार को पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज में कुल तीन मैच खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेंगी। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह। दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे और तबरेज़ शम्सी।
भारतीय सरजमीं पर शानदार रहा है दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन
अब तक दोनों टीमें 20 बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भिड़ी हैं, जिसमें से 11 में भारत ने जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका आठ मैच जीतने में सफल रही है। भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमें नौ मौकों पर आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से पांच मैच में प्रोटियाज टीम जीती है, जबकि तीन में ही भारत जीत सका है। आखिरी बार दोनों टीमें जून 2022 में टी-20 सीरीज खेली थी, जो 2-2 से बराबरी पर रही थी।
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम पर प्रदर्शन
ग्रीनफील्ड स्टेडियम पर अब तक कुल दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। भारत ने इस मैदान पर दोनों मैच खेले हैं जिसमें से एक में उसे जीत (बनाम न्यूजीलैंड) हासिल हुई और एक में हार (बनाम वेस्टइंडीज) का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच जीता था, वहीं वेस्टइंडीज ने बाद में बल्लेबाजी करते हुए भारत को हराया था। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने यहां अब तक एक भी मैच नहीं खेला है।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
रोहित (362) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 500 रन पूरे कर सकते हैं। कोहली (1,496) टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय सरजमीं पर खेलते हुए 1,500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (1,894) और विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर (1,903) टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2,000 रन पूरे करने के करीब हैं।