
दूसरा टी-20: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 238 रनों का लक्ष्य, सूर्यकुमार-राहुल ने लगाए अर्धशतक
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 237/3 का बड़ा स्कोर बनाया है।
भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक तेज अर्धशतक (61) लगाया। उनके अलावा केएल राहुल (57) ने भी अर्धशतकीय पारी खेली।
दूसरी तरफ मेहमान टीम से केशव महाराज ने दो विकेट लिए।
भारत की पारी पर एक नजर डालते हैं।
पॉवरप्ले
पॉवरप्ले में भारत ने की उम्दा शुरुआत
रोहित और राहुल की सलामी जोड़ी ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पॉवरप्ले में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करके विपक्षी गेंदबाजों में दबाव बनाया।
छह ओवरों के बाद भारत ने बिना विकेट खोए 57 रन बना डाले।
बेहतरीन शुरुआत के बाद भारत को पहला झटका 96 के स्कोर पर रोहित के रूप में लगा। भारतीय कप्तान 37 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 43 रन बनाकर आउट हुए।
राहुल
राहुल ने लगाया 20वां अर्धशतक
पहले टी-20 में धीमा अर्धशतक लगाने वाले राहुल ने आज ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 20वां अर्धशतक 24 गेंदों में पूरा किया।
उन्होंने 28 गेंदों में पांच चॉको और चार छक्कों की मदद से 57 रनों की पारी खेली।
वह 107 के टीम स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें स्पिन गेंदबाज केशव महाराज ने पवेलियन की राह दिखाई।
बल्लेबाजी
सूर्यकुमार और कोहली ने बड़े स्कोर तक पहुंचाया
सूर्यकुमार यादव ने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की और महज 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। उन्हें दूसरे छोर से विराट कोहली का अच्छा साथ मिला।
दोनों ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करके टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे सूर्यकुमार 22 गेंदों में 61 रन बनाकर रन आउट हो गए।
कोहली 28 गेंदों में 49 रन बनाकर नाबाद वापस लौटे।
गेंदबाजी
ऐसी रही दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी
केशव महाराज सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने चार ओवरों में 23 रन देकर दो विकेट लिए।
तेज गेंदबाज वेन पार्नेल की खूब पिटाई हुई। उन्होंने 13.50 की इकॉनमी रेट से 54 रन लुटाए। इस बीच वह कोई विकेट नहीं ले सके।
आज टीम में शामिल किए गए लुंगी एनगिडी ने बिना विकेट लिए 49 रन दिए।
नोर्खिया ने तीन ओवरों में 41 रन लुटाए।
रबाडा सबसे खर्चीले साबित हुए। उन्होंने बिना विकेट लिए 57 रन दिए।