भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: टी-20 सीरीज की दोनों टीमें, शेड्यूल और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 विश्व कप 2022 से पहले अपनी आखिरी टी-20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत 28 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगा। भारत ने अपनी पिछली सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराया है और इस लय को आगे भी जारी रखने का प्रयास करेंगे। इस बीच सीरीज के लिए चुनी गई दोनों टीमें, शेड्यूल और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पर नजर डालते हैं।
टी-20 सीरीज बाहर हुए हूडा
दीपक हूडा चोट के चलते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं हाल ही में कोरोना की चपेट में अपने वाले मोहम्मद शमी भी इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, शाहबाज अहमद और अर्शदीप सिंह।
अय्यर और शाहबाज अहमद टीम से जुड़े
ESPNcricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयस अय्यर और शाहबाज अहमद को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि उन्हें विकल्प के तौर पर लाया गया है या फिर वे रिजर्व के तौर पर रहेंगे।
ट्रिस्टन स्टब्स को मिला मौका
तेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली टीम में ट्रिस्टन स्टब्स को भी मौका मिला है। वहीं टीम के सीनियर बल्लेबाज रस्सी वैन डेर डुसेन चोट के कारण नहीं चुने गए हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्खिया, रीजा हेंड्रिक्स, केशव महाराज, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, वेन पार्नेल, प्रिटोरियस, रिले रोसौव, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स। रिजर्व: ब्योर्न फोर्टुइन, मार्को जेन्सन और एंडिले फेहलुकवेओ।
28 सितंबर से शुरू होगी टी-20 सीरीज
दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे की शुरुआत 28 सितंबर को होने वाले पहले टी-20 मैच से हो जाएगी। पहला मैच तिरुअनंतपुरम में खेला जाएगा। वहीं सीरीज के दूसरे और तीसरे टी-20 क्रमशः 02 अक्टूबर और 04 अक्टूबर को खेले जाने हैं। सीरीज का दूसरा मैच गुवाहटी में खेला जाएगा जबकि आखिरी मैच इंदौर में खेला जाना तय है। टी-20 सीरीज के बाद 06 अक्टूबर से वनडे सीरीज की शुरुआत होनी है।
कितने बजे और कहां देखें मैच?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली टी-20 सीरीज के मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखे जा सकते हैं। तीनों टी-20 मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:0 बजे से होनी है।
अब तक भारत ने जीते हैं ज्यादा मैच
अब तक भारत और दक्षिण अफ्रीका 20 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आपस में भिड़ी हैं, जिसमें से 11 में भारत ने जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका आठ मैच जीतने में सफल रही है। भारतीय जमीं पर दोनों टीमें नौ मौकों पर आमने-सामने हुई है, जिसमें से पांच मैच में प्रोटियाज टीम जीती है जबकि तीन में ही भारत जीत सका है। दोनों टीमें जून 2022 में टी-20 सीरीज खेली थी, जो 2-2 से बराबरी पर रही थी।