Page Loader
दूसरा वनडे: दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, भारत की पहले गेंदबाजी
दक्षिण अफ्रीका इसी साल जनवरी में घरेलू वनडे सीरीज में भारत को 3-0 से हरा चुका है। (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

दूसरा वनडे: दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, भारत की पहले गेंदबाजी

Oct 09, 2022
01:12 pm

क्या है खबर?

वनडे सीरीज के दूसरे मैच के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में आमने-सामने हैं। मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मेहमान टीम पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है। अगर आज भारत दूसरा मैच गंवा देता है तो यह प्रोटियाज के खिलाफ एक साल में दूसरी वनडे सीरीज हार होगी। आइये एक नजर डालते हैं दोनों टीमों और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों पर।

भारतीय टीम

पलटवार करना चाहेगी भारतीय टीम

पहला मैच हारने के बाद भारतीय टीम दबाव में है। टीम 250 का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर सकी थी। भारत के लिए संतोषजनक बात ये है कि टीम में पिछले पांच वनडे में से चार जीते हैं। शाहबाज अहमद अपना डेब्यू मैच खेलेंगे, वहीं वाशिंगटन सुंदर की टीम में वापसी हुई है। भारत की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आवेश खान।

दक्षिण अफ्रीका

महाराज की अगुआई में दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने पिछले पांच वनडे मैचों में से चार में भारत को हराया है, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा। इसी साल जनवरी में टीम में भारत को वनडे सीरीज में 3-0 से हराया था। बावुमा और तबरेज शम्सी अस्वस्थ होने के कारण दूसरा मैच नहीं खेलेंगे। दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: जानेमन मलान, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज (कप्तान), ब्योर्न फोर्टुइन, कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे।

आंकड़े

JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स के रोचक आंकड़े

इस स्टेडियम में उच्चतम स्कोर ऑस्ट्रेलिया (313/5) के नाम दर्ज है, जबकि न्यूनतम स्कोर भारत (281) ने बनाया है। यहां सर्वाधिक रन भारत के विराट कोहली (384, पांच मैच) ने बनाए हैं और विकेटों में रविंचंद्रन अश्विन (छह विकेट, तीन मैच) सबसे आगे हैं। यहां कुल पांच मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत को दो में जीत और दो में हार मिली है। एक मैच बेनतीजा रहा। दक्षिण अफ्रीका ने यहां कोई वनडे मैच नहीं खेला है।

हेड-टू-हेड

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैचों के आंकड़े (वनडे)

दोनों टीमों के बीच अब तक 88 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने 50 में जीत दर्ज की है जबकि भारतीय टीम 35 मैच जीतने में ही सफल रही है। इनके अलावा तीन मैचों के परिणाम नहीं निकल सके हैं। वहीं भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों की भिड़ंत 29 बार हुई है, जिसमें से 15 में मेजबान टीम जीती है जबकि 14 में प्रोटियाज टीम का पलड़ा भारी रहा है।