दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, दूसरा वनडे: सेंट जॉर्ज ओवल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रोचक आंकड़े
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा वनडे 19 दिसंबर (मंगलवार) को खेला जाएगा। एडेन मार्करम की कप्तानी में मेजबान टीम को पहले वनडे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। उन्हें केएल राहुल के नेतृत्व में मेहमान टीम से कड़ी चुनौती मिली थी। दूसरा वनडे मैच पोर्ट एलिजाबेथ के सेंट जॉर्ज ओवल स्टेडियम पर खेला जाएगा। आइए इस मुकाबले की पिच रिपोर्ट और आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
कैसी रहेगी पिच की स्थिति?
जॉर्ज ओवल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अनुकूल होती है। यहां गेंद और बल्ले के बीच अच्छी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है। शुरुआत में गेंद काफी स्विंग होती है। यहां वनडे क्रिकेट में पहली पारी का औसत स्कोर 233 रन रहा है। भारतीय टीम ने यहां कुछ 6 वनडे मैच खेले हैं और उन्हें सिर्फ 1 मुकाबले में जीत मिली है। ऐसे में यहां भारतीय टीम को थोड़ा संभलकर खेलना होगा।
कैसा रहेगा मौसम?
हाल ही में समाप्त हुई टी-20 सीरीज में बारिश का खलल देखने को मिला था और दूसरे वनडे में भी मौसम का प्रभाव देखने का मिल सकता है। एक्यूवेदर के मुताबिक, 19 दिसंबर को पोर्ट एलिजाबेथ में बारिश हो सकती है। दिन में ज्यादातर बादल छाए रहने का अनुमान है। ऐसे में गेंदबाजों को थोड़ी ज्यादा मदद मिलेगी। पूरे दिन में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यनूतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
स्टेडियम के प्रमुख आंकड़े
जॉर्ज ओवल स्टेडियम पर वनडे क्रिकेट में 42 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 20 मैच जीते हैं, जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 21 मैच अपने नाम किए हैं। यहां पर सर्वोच्च टीम स्कोर पाकिस्तान क्रिकेट टीम (335/6 बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2002) के नाम दर्ज है। इस मैदान पर सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी पाकिस्तान के सलीम इल्लाही (135 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2002) ने खेली है।
इन खिलाड़ियों ने इस मैदान पर किया है अच्छा प्रदर्शन
सक्रिय खिलाड़ियों में इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन डेविड मिलर ने बनाए हैं। उन्होंने यहां 7 मुकाबले खेले हैं और इसकी 6 पारियों में 134.00 की औसत से 268 रन बनाए हैं। भारतीय टीम के लिए विराट कोहली ने इस मैदान पर 2 मैच में 123 रन बनाए हैं। सक्रिय भारतीय गेंदबाजों में इस मैदान पर किसी का भी अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है। दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी ने 2 मैच में 5 विकेट झटके हैं।