पहला टी-20: भारत के खिलाफ टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका की पहले गेंदबाजी, जानें प्लेइंग इलेवन
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले के लिए दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने हैं। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत संभाल रहे हैं। यह पहला ऐसा अवसर है, जब पंत किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में टीम की कप्तानी कर रहे हैं। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और आवेश खान। दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डर डूसेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा और एनरिच नॉर्खिया।
भारत का पलड़ा रहा है भारी
अब तक दोनों टीमें 15 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आपस में भिड़ी हैं, जिसमें से नौ में भारत ने जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका छह मैच जीतने में सफल रही है। भारतीय जमीं पर दोनों टीमें चार मौकों पर आमने-सामने हुई है, जिसमें से तीन मैच में प्रोटियाज टीम जीती है। आखिरी बार दोनों टीमें भारत में 2019 में बेंगलुरु में खेली थी, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने नौ विकेट से जीत दर्ज की थी।
लगातार सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने वाला देश बन सकता है भारत
टी-20 विश्व कप 2021 में अपने आखिरी तीनो मैच लगातार जीतने वाली भारतीय टीम पिछले 12 मैचों में लगातार जीत हासिल कर चुकी है। उनके पास इतिहास बनाने का मौका है। यदि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने पहला मैच जीता तो वे लगातार सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने वाली टीम बन जाएंगे। अफगानिस्तान और रोमानिया ने भी लगातार 12-12 मैच जीते हैं और फिलहाल भारत उनकी बराबरी पर है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
भारत के नाम अरुण जेटली स्टेडियम में सर्वोच्च टीम स्कोर (202/3 बनाम न्यूजीलैंड, 2017) का रिकॉर्ड है। सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर संयुक्त रूप से रोहित शर्मा (80) और शिखर धवन (80) के नाम हैं।