भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: अरुण जेटली स्टेडियम के आंकड़े और अन्य महत्वपूर्ण बातें
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत 09 जून से होनी है। केएल राहुल की अगुआई में भारतीय टीम घर पर अपना दबदबा बनाना चाहेगी। दूसरी तरफ तेम्बा बावुमा की कप्तानी में प्रोटियाज टीम सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी। सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान के आंकड़े और अन्य महत्वपूर्ण बातों पर एक नजर डालते हैं।
अब तक छह टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी कर चुका है ये स्टेडियम
यह मैदान अब तक छह टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी कर चुका है, जिसमें लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने तीन मैच जीते हैं। इस मैदान पर पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच 23 मार्च, 2016 को अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। 03 नवंबर, 2019 के बाद से यहां कोई टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया है। भारत ने इस मैदान पर दो मैच खेले हैं जिसमें से एक में उन्हें जीत और एक में हार मिली है।
सर्वोच्च और न्यूनतम टीम स्कोर
भारत के नाम अरुण जेटली स्टेडियम में सर्वोच्च टीम स्कोर (202/3 बनाम न्यूजीलैंड, 2017) का रिकॉर्ड है। सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर संयुक्त रूप से रोहित शर्मा (80) और शिखर धवन (80) के नाम हैं। दक्षिण अफ्रीका के लिए हाशिम अमला (56*) ने यहां किसी एक पारी में सर्वाधिक रन बनाए हैं। इस मैदान में सबसे कम टीम स्कोर का रिकॉर्ड श्रीलंका (120 बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2016) के नाम दर्ज है।
रॉय ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय इस मैदान में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। Cricinfo के अनुसार रॉय ने यहां तीन मैचों में 41.66 की औसत से 125 रन बनाए हैं। इस सूची में शिखर धवन (121), जोस बटलर (104) और रोहित शर्मा (89) रॉय के नीचे हैं। इस बीच इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने यहां सबसे अधिक छह विकेट लिए हैं। वहीं डेविड विली ने पांच विकेट चटकाए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अरुण जेटली स्टेडियम में कुल 71 विकेट (11 रन आउट सहित) गिरे हैं। तेज गेंदबाजों ने यहां 31 विकेट निकाले हैं। दूसरी तरफ स्पिन गेंदबाजों ने 29 विकेट लेकर अपना वर्चस्व स्थापित किया है।
आगामी भारत-दक्षिण अफ्रीका की सीरीज में मौजूद खिलाड़ियों का प्रदर्शन
भारतीय टीम में मौजूद ऋषभ पंत ने अरुण जेटली स्टेडियम में एक मैच में 27 रन बनाए हैं। वहीं कप्तान राहुल ने एक मैच में 15 रन बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका की मौजूदा टीम से क्विंटन डिकॉक ने इस मैदान में एक मैच में नौ रन बनाए हैं। गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने दो मैचों में 6.25 की इकॉनमी रेट से तीन विकेट लिए हैं। वहीं अक्षर पटेल ने एक मैच में 20 रन देकर दो विकेट चटकाए हैं।