वनडे विश्व कप 2023: पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
वनडे विश्व कप 2023 के 12वें मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच भिड़ंत हो रही है। इसे विश्व कप का सबसे बड़ा मुकाबला कहा जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत और पाकिस्तान दोनों टीम इस विश्व कप में अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है। आइए मुकाबले से जुड़ी सभी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम में ईशान किशन की जगह शुभमन गिल की वापसी हुई है। पाकिस्तान ने कोई बदलाव नहीं किया है। भारतीय की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज। पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ।
विश्व कप में भारत को नहीं हारा पाया है पाकिस्तान
वनडे विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला साल 1992 में खेला गया था। दोनों के बीच विश्व कप में अब तक 7 मुकाबले खेले गए हैं और सभी मुकाबलों में भारत को जीत मिली है। इन टीमों के बीच भारतीय सरजमीं पर पूरे 10 साल बाद भिड़ंत हो रही है। पिछली बार दोनों टीमें 1 जून, 2013 को दिल्ली में आमने-सामने हुई थीं, तब भारत ने मैच 10 रन से जीता था।
अब तक 27 वनडे मैचों की मेजबानी कर चुका है नरेंद्र मोदी स्टेडियम
अहमदाबाद में पहला वनडे मुकाबला 5 अक्टूबर, 1983 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। इस मैदान पर 27 वनडे क्रिकेट मैच खेले गए हैं, जिनमें से 14 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते और 13 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। यहां सर्वोच्च स्कोर दक्षिण अफ्रीका (365/2, खिलाफ भारत, 2010) ने बनाया था। यहां न्यूनतम स्कोर जिम्बाब्वे (85, खिलाफ वेस्टइंडीज, 2006) के बनाया था।
ऐसी होगी अहमदाबाद की पिच
अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजों को काफी रास आती है। यहां गेंद बल्ले पर आराम से आती है। ऐसे में बड़ा स्कोर बन सकता है। मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता है स्पिन गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलने लगती है। तेज गेंदबाजों के लिए इस मैदान पर ज्यादा मदद नहीं मिलती है। हालांकि, शुरुआती ओवरों में उन्हें थोड़ी मदद प्राप्त होगी। बीच के ओवरों में वह गति में परिवर्तन कर विकेट निकाल सकते हैं। ऐसे में यह एक रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा।
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
रोहित शर्मा ने इस मैदान पर 5 मैचों में 44.20 की औसत और 94.04 की स्ट्राइक रेट से 221 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने इस मैदान पर 7 पारियों में सिर्फ 176 रन बनाए हैं। मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन ने इस मैदान पर कुल 5-5 विकेट लिए हैं। अहमदाबाद में शनिवार को दिन में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जबकि रात में तापमान घटकर 22 डिग्री सेल्सियस तक आने की उम्मीद है।