एशिया कप 2023: भारत का पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में कैसा रहा है प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
एशिया कप क्रिकेट 2023 का आगाज 30 अगस्त से हो रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 2 सितंबर को खेलने वाली है। यह मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वनडे विश्व कप को देखते हुए यह टूर्नामेंट दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। ऐसे में आइए जानते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत का वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन कैसा रहा है।
भारत के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा रहा है भारी
भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच अब तक 132 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें से 55 मुकाबलों में भारतीय टीम को और 73 मैचों में पाकिस्तान टीम को जीत मिली है। 4 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर 356 रन बनाया था। सबसे छोटे स्कोर की बात करें तो वह 79 रन है। आखिरी 5 वनडे मुकाबलों में भारत को 4 मैच में जीत मिली है।
एशिया कप में दोनों टीमों के आंकड़े
एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में दोनों टीमों के बीच 13 मुकाबले हुए हैं। इनमें से 7 में भारत और 5 में पाकिस्तान को जीत मिली है। टी-20 फॉर्मेट के 3 मैच में से 2 में भारत और 1 में पाकिस्तान को जीत मिली है।
सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं। उन्होंने 69 वनडे मैच में 40.09 की औसत के साथ 2,526 रन बनाए हैं। उन्होंने 141 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 5 शतक और 16 अर्धशतक लगाए है। दूसरे स्थान पर राहुल द्रविड़ हैं। उन्होंने 58 मैच में 36.51 की औसत से 1,899 रन बनाए हैं। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 64 मैच में 31.86 की औसत से 1,657 रन बनाए हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले और जवागल श्रीनाथ ने लिए हैं। दोनों के नाम 54-54 विकेट है। कुंबले ने 34 मैच खेले हैं और 24.25 की औसत से ये विकेट लिए हैं। श्रीनाथ ने 36 मैच में 30.68 की औसत से ये विकेट झटके हैं। तीसरे स्थान पर वेंकटेश प्रसाद हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 29 मैच खेले हैं और 28.90 की औसत से 43 विकेट अपने नाम किए हैं।
भारत के सक्रिय खिलाड़ियों का पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन
भारत के लिए सक्रिय खिलाड़ियों में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिए हैं। उन्होंने 10 मैच में 14 विकेट झटके हैं। रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ 10-10 विकेट लिए हैं। कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या के नाम 5-5 विकेट है। सक्रिय खिलाड़ियों में रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा 16 मैच में 720 रन बनाए हैं। विराट कोहली के नाम 13 मैच में 536 रन है।