टी-20 विश्व कप 2024: भारत और पाकिस्तान का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन?
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 के 19वें मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना पाकिस्तान क्रिकेट टीम से होगा।
यह ग्रुप-A का मुकाबला होगा। अब तक दोनों टीमों ने इस विश्व कप में 1-1 मुकाबले खेले हैं।
पाकिस्तान की टीम का मुकाबला USA के खिलाफ था, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम ने अपना पहला मुकाबला आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ जीता था।
इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
हेड टू हेड
पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पलड़ा रहा है भारी
टी-20 विश्व कप में दोनों टीमों के बीच 7 मुकाबले खेले गए हैं। 5 मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है और पाकिस्तान 1 मुकाबला जीत पाया है। 1 मैच टाई रहा है।
टी-20 क्रिकेट की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 12 मुकाबले खेले गए हैं। भारतीय टीम को 9 में जीत मिली है और पाकिस्तान 3 मैच ही जीत पाई है।
आखिरी बार दोनों टीमें 2022 में खेले थे। मैच को भारतीय टीम ने जीता था।
प्रदर्शन
भारत के इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन
टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने 5 मैच की 5 पारियों में 308 की औसत और 132.75 की स्ट्राइक रेट से 308 रन बनाए हैं।
उनके बल्ले से 5 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 82* रन रहा है। रोहित शर्मा ने 6 मैच में 68 रन बनाए हैं।
सक्रिय गेंदबाजों में हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैच में 4 विकेट झटके हैं। अर्शदीप सिंह के नाम 1 मैच में 3 विकेट है।
आंकड़े
पाकिस्तान के इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल का प्रदर्शन
पाकिस्तान के सक्रिय खिलाड़ियों में मोहम्मद रिजवान ने 2 मैच की 2 पारियों में 83 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 79* रन रहा है।
बाबर आजम ने भारत के खिलाफ 2 मैच में 68 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 अर्धशतक भी निकला है।
हारिस रऊफ के नाम भारत के खिलाफ 2 मैच में 3 विकेट है। शाहीन अफरीदी ने भी भारत के खिलाफ 2 मैच खेले हैं और 3 विकेट अपने नाम किए हैं।
नजर
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
टी-20 विश्व कप में कोहली ने 28 मुकाबले खेले हैं और 130.66 की स्ट्राइक रेट से 1,142 रन बनाए हैं।
रोहित ने टी-20 विश्व कप के 40 मुकाबलों में 36.25 की औसत से 1,015 रन बनाए हैं।
पाकिस्तान के लिए रिजवान ने इस टूर्नामेंट में 14 मैच में 38.75 की औसत से 465 रन बनाए हैं।
रविंद्र जडेजा के नाम टी-20 विश्व कप में 21 विकेट है। शाहीन और मोहम्मद आमिर ने 18-18 विकेट टी-20 विश्व कप में लिए हैं।