पहला टी-20: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, दांव पर होंगे ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज को जीतने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 सीरीज के लिए तैयार है। रांची में शुरू हो रहे पहले टी-20 में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
वनडे सीरीज को 3-0 से जीतकर आ रही मेजबान टीम अपनी इस लय को टी-20 में भी बरकरार रखने का प्रयास करेगी।
आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य महत्वपूर्ण बातों के बारे में।
टीमें
ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुडा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन और ब्लेयर टिकनर।
हेड-टू-हेड
लगभग बराबरी का रहा है आपसी मुकाबला
दोनों टीमें टी-20 क्रिकेट में कुल 22 बार आपस में भिड़ी है, जिसमें से भारत ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है और कीवी टीम ने नौ मुकाबले अपने नाम किए हैं। इनके अलावा तीन मैच टाई पर समाप्त हुए हैं।
भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच अब तक आठ टी-20 में आमना-सामना हुआ है। इसमें से भारत ने पांच मैंच जीते हैं और न्यूजीलैंड केवल तीन ही मैच अपने नाम कर पाया है।
आंकड़े
रांची क्रिकेट स्टेडियम से जुड़े प्रमुख आंकड़े
भारत ने रांची में अब तक खेले तीनों टी-20 मुकाबले जीते हैं। नवंबर 2021 में कीवी टीम को भी भारत ने इस मैदान पर टी-20 मैच में हराया था। इस मैदान का सर्वोच्च टी-20 स्कोर 196/6 रहा है ,जो भारत ने 2016 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।
रोहित शर्मा ने इस मैदान सर्वाधिक रन (109) बनाए हैं। रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने दो मैचों में सर्वाधिक 4-4 विकेट लिए हैं।
रिकॉर्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
सूर्यकुमार यादव ने अपने अब तक के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 46.41 की औसत और की स्ट्राइक रेट से 1,578 रन बनाए हैं। वह रनों के मामले में सुरेश रैना (1,605) को पीछे छोड़कर छठे सर्वाधिक रन वाले भारतीय बन सकते हैं।
न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर ने अब तक 80 मैचों में 21.94 की औसत से 89 विकेट लिए हैं। वह विकेटों के मामले में वानिंदु हसरंगा (89) को पीछे छोड़ सकते हैं।