भारत बनाम न्यूजीलैंड: टिम साउथी ने 100 रन लुटाकर चटकाए 3 विकेट, जानिए आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में बुधवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज टिम साउथी काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने कोटे के 10 ओवर में 10 की ही इकॉनमी से 100 रन लुटा दिए। इस दौरान उन्हें 3 सफलताएं मिलीं। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट को 1 विकेट मिला। साउथी ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (47), पूर्व कप्तान विराट कोहली (117) और मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (1) को अपना शिकार बनाया।
विश्व कप नॉकआउट मैच में किसी गेंदबाज द्वारा दिए गए सर्वाधिक रन
साउथी विश्व कप के नॉक आउट मैच में सर्वाधिक रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। सूची में दूसरे नंबर पर आंद्रे रसेल (96 रन, 2015) हैं। सूची में तीसरे नंबर पर जवागल श्रीनाथ (87, 2003), चौथे पर ट्रेंट बोल्ट (86, आज) और 5वें पर साउदी (82, 2015) हैं। टूर्नामेंट में साउथी ने अब तक खेले 4 मैच की 4 पारियों में 7 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2, पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ 1-1 विकेट लिया।
साउथी के वनडे करियर पर एक नजर
साउथी ने साल 2008 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट करियर का आगाज किया था। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अब तक 161 वनडे मैचों में 33.70 की औसत और 5.44 की इकॉनमी रेट से 221 विकेट लिए हैं। 34 साल के साउथी का इस प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 33 रन देकर 7 विकेट लेना रहा है। वह अपने देश से तीसरे सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।